ओपन बुक प्रणाली सिस्टम के कार्यक्रम में किया आंशिक संशोधन
खरगोन 30 अगस्त 2020। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से संबंध विभिन्न संस्थानों में संचालित बी-कॉम (आनर्स) तृतीय वर्ष के कोविड-19 के कारण शेष रहे प्रश्न पत्रों का खुली किताब परीक्षा प्रणाली (ओपन बुक सिस्टम) के कार्यक्रम में आंशिक संशोधन किया गया है। आंशिक संशोधन अनुसार प्रत्येक परीक्षार्थी परीक्षा फार्म में भरे गए विकल्प के अनुसार शेष अनिवार्य/वैकल्पिक प्रश्नपत्रों का चयन करके उत्तर पुस्तिका निर्धारित उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र पर निर्धारित प्रारूप में जमा करें। परीक्षार्थी अपनी लिखित उत्तर पुस्तिकाएं अंतिम तिथि के पूर्व भी कार्यालयीन समय में संग्रहण केंद्र पर जमा कर सकते है। महाविद्यालय प्राचार्य आरएस देवड़ा ने बताया कि बी-कॉम (आनर्स) तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए शोध पद्धति, बैंकिंग विधि एवं व्यवहार तथा अप्रत्यक्ष कर विधि एवं व्यवहार के प्रश्न पत्र 7 सितंबर तक अपलोड होंगे। वहीं लिखित उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर है। प्राचार्य श्री देवड़ा ने बताया कि समस्त प्रश्न पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाईट ूूूण्कंनदपअण्ंबण्पद पर अपलोड किए जाएंगे तथा इसकी सूचना परीक्षार्थियों को एसआईएस (स्टूडेंट इंफो सिस्टम) के माध्यम से भी दी जाएगी। वहीं लिखित उत्तर पुस्तिका के जमा करने के लिए संग्रहण केंद्रों की सूची भी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा खुली किताब परीक्षा प्रणाली (ओपन बुक सिस्टम) के अन्य दिशा-निर्देश एवं आवश्यक प्रपत्र भी विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेंगे।
Comments
Post a Comment