ओपन बुक परीक्षा प्रणाली को लेकर हुआ लाइव सेमिनार
अभाविप के फेसबुक अकाउंट पर विधार्थियो को मिला मार्गदर्शन
खरगोन- कोरोना संक्रमण के द्रष्टिगत उच्च शिक्षा में आध्ययनरत छात्र -छात्राओं के स्वास्थ्य की सुरक्षा उनके कॅरियर एवं भविष्य को ध्यान में रखते हुए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ओपन बुक परीक्षा प्रणाली का निर्णय लिया है। इसी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खरगोन इकाई के द्वारा फ़ेसबुक लाइव सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमे अग्रणी महाविद्यालय खरगोन के प्राध्यापक डॉ. शभुसिंह मनहर ने नवीन परीक्षा प्रणाली को लेकर विद्यार्थियों के मन मे कई तरह के उठ रहे प्रश्नचिन्ह को लेकर उनके समस्त संदेहो के निराकरण करते एबीवीपी खरगोन के ऑफिशियल फेसबुक पेज #ABVPKhargone पर लाइव सेमिनार करके महाविद्यालय शिक्षा में परीक्षा का नया पैटर्न (ओपन बुक प्रणाली) को लेकर अपना मार्गदर्शन दिया।
अभाविप के जिला संयोजक बंटी मालवीय ने बताया की स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए कोरोना के संक्रमण से बचाव एवं शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए उनकी परीक्षाएं निवास में ही रहकर ओपन बुक प्रणाली से करवाई जाएंगी। ओपन बुक प्रणाली से परीक्षा लेने का निर्णय लिया गया है। डॉ मनहर सर ने विधार्थियो को मागर्दर्शन देते हुए बताया कि ओपन बुक परीक्षा प्रणाली (Open Book System) से एग्ज़ाम स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को उनके लॉगिन आईडी तथा निर्धारित वेबसाइट पर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाये जाएंगे। ओपन बुक परीक्षा प्रणाली में परीक्षार्थी अपने निवास में ही रहकर उत्तर पुस्तिका लिख सकेंगे। परीक्षार्थी को अपनी उत्तर पुस्तिका संग्रहण केन्द्र में जमा करना होगी। इसके लिये हजारों की संख्या में संग्रहण केन्द्र स्थापित किये गये हैं। उत्तर पुस्तिका जमा करने के लिये परीक्षार्थी के पास दो विकल्प और होंगे, जिसमें डाक द्वारा और ई-मेल द्वारा भी उत्तर पुस्तिका भेजने की सुविधा होगी। इसी तरह रिजल्ट के निर्धारण की प्रक्रिया छात्र-छात्राओं को गत वर्षो के प्राप्तांकों का 50 प्रतिशत वेटेज तथा ओपन बुक परीक्षा के प्राप्ताकों का 50 प्रतिशत वेटेज देते हुए स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर चतुर्थ सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। महाविद्यालयीन परीक्षाएं सितम्बर माह में आयोजित की जाएंगी, जिसके परीक्षा परिणाम माह अक्टूबर में घोषित होंगे।
अभाविप के जिला ई-एबीवीपी प्रमुख अभिषेक राठौड़ ने बताया कि फेसबुक लाईव सेमिनार में खरगोन, बड़वानी, खंडवा, बुराहनपुर के 3500 से अधिक विद्यार्थियों ने लाईव सेमिनार में शामिल होकर जानकारी प्राप्त की।
Comments
Post a Comment