ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विविध निर्देश जारी

खरगोन 10 अगस्त 2020। सत्र 2020-21 की ऑनलाईन ई-प्रवेश एवं एनसीटीई के पाठ्यक्रमों की प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में विविध दिशा-निर्देश जारी किए गए है। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. धीरेंद्र शुक्ल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए समस्त शासकीय महाविद्यालयों (हेल्पसेंटर) में विभाग द्वारा जारी व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एक कक्ष में एक ही काउंटर बनाया जाएं। प्रत्येक काउंटर के सामने 2-2 गज की दूरी पर चिन्हित कर गोले बनाएं जाएं। आवेदक को चिन्हित स्थान पर खड़े होने के लिए निर्देशित किया जाएं। समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं आवेदकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। महाविद्यालय परिसर में प्रवेश द्वार पर थर्मल स्केनिंग के पश्चात ही प्रवेश दिया जाएं। महाविद्यालय भवन में प्रतिदिन सेनिटाईजर का छिड़काव किया जाएं। उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शैक्षणिक स्टॉफ एवं कर्मचारी है, वहां पर रोटेशन से ड्यूटी लगाई जाएं। महाविद्यालय में अनावश्यक शैक्षणिक स्टॉफ एवं कर्मचारियों को न बुलाया जाएं। महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों, कर्मचारियों एवं आवेदकों को संक्रमण से सुरक्षित रखने की संपूर्ण जिम्मेदारी संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य की होगी।


Comments