निःशुल्क मास्क का किया वितरण


खरगोन 22 अगस्त 2020 गंदगी भारत छोड़ो अभियान के अंतर्गत शहर की सामाजिक संस्था आवरण पैथोलॉजी ने नगर पालिका खरगोन की आईईसी टीम के सहयोग से गायत्री मंदिर तिराहे पर निःशुल्क मास्क वितरित किए। इस दौरान 10 हजार मास्क नागरिकों को निःशुल्क वितरित किए।


बसों का संचालन करने के दिए निर्देश


खरगोन। अति. क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शैलेंद्र निगम ने निमाड़ बस ऑनर्स एसोसिएशन खरगोन को पत्र जारी किया है। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि शासन द्वारा पूर्ण क्षमता के साथ सामान्य रूप से यात्री बसों के संचालन के लिए अनुमति दी गई है। इसलिए जिले में भी कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को ध्यान में रखते हुए बसों का संचालन प्रारंभ करें।


अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति के लिए 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित


खरगोन। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अल्पसंख्यक समुदाय के विद्यार्थियों के लिए प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक तथा मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनांतर्गत 31 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित है। पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक सुश्री इतिशा जैन ने बताया कि प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा पहली से 10वीं तक नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए हैं। वहीं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनांतर्गत कक्षा 11वीं व 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीएड, एफफिल, पीएचडी, स्नातक, तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को छोड़कर स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए है। इसके अलावा मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति योजनांतर्गत तकनीकी एवं व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत नवीन एवं नवीनीकरण विद्यार्थियों के लिए है। इच्छुक विद्यार्थी भारत सरकार की बेवसाईट www.scholarships.gov.in या www.minorityaffairs.gov.in पर आवेदन कर सकते है। विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए भारत सरकार के National Scholarship Portal/ www.scholarships.gov.in से ऑनलाईन आवेदन कर सकते है। योजना से संबंधित विस्तृत दिशा निर्देश एवं मानक संचालन प्रक्रिया नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है।


Comments