निचलियों बस्तियों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में भेजा गया
खरगोन 30 अगस्त 2020। जिले में नर्मदा नदी में लगातार जल स्तर बढ़ रहा है। खंडवा स्थित डेम से गेट खोलने की जानकारी मिलने के बाद से जिले की सभी तहसीलों के अमले को अलर्ट कर दिया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने जनपद और राजस्व विभाग के अमले के साथ-साथ अन्य मैदानी अमले को भी निर्देशित किया है। नर्मदा नदी से सटे ऐसे गांव जो निचली बस्ती के तौर पर चिंताजनक स्थिति में है। उन गांवों के नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। कसरावद और महेश्वर एसडीएम श्री संघप्रिय ने बताया कि निचली बस्तियों में रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थान पर बनाएं गए राहत शिविर में शिफ्ट कर भोजन की व्यवस्था ग्राम पंचायत द्वारा कराई गई है।
386 परिवारों के 1779 व्यक्तियों को किया शिफ्ट
प्राप्त जानकारी के अनुसार कसरावद तहसील के 18 गांवों में 87 परिवारों के 437 व्यक्तियों को 22 राहत शिविरों में और महेश्वर तहसील के 7 गांवों में 109 परिवार के 480 व्यक्तियों को 5 राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह बड़वाह और सनावद तहसील में भी बचाव व राहत के कार्य किए गए है। बड़वाह एसडीएम श्री मिलिंद ढोके ने बताया कि बड़वाह तहसील 4 गांवों में 38 परिवारों के 153 व्यक्तियों को राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है। वही सनावद तहसील के 6 गांवों में 152 परिवारों के 709 व्यक्तियों को राहत शिविर में रखा गया है। सभी स्थानों पर राहत शिविर संबंधित गांव के शासकीय भवनों जैसे स्कूल या आंगनवाड़ी केंद्रों के अलावा अन्य शासकीय भवन में शिफ्ट किया गया है। हालांकि कहीं पर अपने रिश्तेदार या परिचितों के घरों में भी ठहरे है।
Comments
Post a Comment