नीलेश वर्मा जिला महामंत्री नियुक्त
सनावद- पत्रकारिता एवं सामाजिक क्षेत्र में रचनात्मक सेवा कार्य में निरंतर कीर्तिमान स्थापित करने वाले समाजसेवी निलेश वर्मा पत्रकार को हिन्दू जागरण मंच मालवा प्रांत के अध्यक्ष आशीष बासु की अनुशंसा। पर विभाग संयोजक डालूराम पाटीदार ने जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया है इनकी नियुक्ति मालवा प्रांत बैठक में की गई है नियुक्ति पर जिला अध्यक्ष मनोज जैन उपाध्यक्ष कमल पंवार मंत्री उत्तम नीमा सतीश इंगले विनोद गौर अमित अत्रे आकाश शिंदे आदि ने हर्ष व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment