नवविवाहिता द्वारा कीटनाशक पीने से मौत


भगवानपुरा(राहुल मालवीय)। झिरन्या थाना क्षेत्र के ग्राम थरड़पुरा में एक नवविवाहिता ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। पुलिस को घटना की सूचना ग्राम के ही रेवलसिंह पिता छतरसिंह जाति बारेला 48 वर्ष ने दी।पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मृतका सविना पति जितेंद्र जाति बारेला उम्र 18 वर्ष निवासी थरड़पुरा ने घर पर ही कीटनाशक दवा पीने से मौत हो गई घटना स्थल पर एसडीओपी राजाराम आवास्या थाना प्रभारी , नायब तहसीलदार मनोज चौहान और एफएसएल की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। नायब तहसीलदार मनोज चौहान ने शव का पंचनामा बनाया फिलहाल नवविवाहिता द्वारा आत्महत्या का खुलासा नही हो पाया है । पुलिस ने कहा कि जांच के बाद ही स्थिति सामने आएगी। शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया वहीँ पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।


Comments