नवागत कलेक्टर ने शहर स्थित कंटेनमेंट क्षेत्रों का किया अवलोकन
खरगोन 25 अगस्त 2020। नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मंगलवार को शहर स्थित कंटेनमेंट क्षेत्रों का अवलोकन किया। करीब प्रातः 10 बजे रहीमपुरा और सुतमिल स्थित कंटेनमेंट एरिया पहुंची। कंटेनमेंट एरिया के संबंध में घरों में चस्पा किए गए फ्लेक्स और कंटेनमेंट एरिया सूचक बैनर पर लिखे निर्देशों में बदलाव करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात वे बीटीआई रोड़ और ब्राह्मणपुरी में बनाए गए कंटेनमेंट एरिया में पहुंची। यहां उन्होंने आरआरटी में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों से संबंधित मरीज के संक्रमित होने का स्त्रोत, स्वास्थ्य और कंटेनमेंट एरिया मुक्त करने के संबंध में जानकारी ली। कंटेनमेंट एरिया में तैनात अधिकारी व कर्मचारियों से कहा कि संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों के सैंपल लेना अनिवार्य है। इसके अलावा यदि उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आती है, तो भी निरंतर जांच में ले और जानकारी प्राप्त करते रहे, जिससे समय पर उनका उपचार हो सके। एरिया में रहने वाले लोगों को इससे अवगत कराएं तथा उस क्षेत्र में संक्रमण होने से बचाने के लिए प्रशासन का सहयोग भी करने की बात कहीं।
कंट्रोल रूम का किया अवलोकन
कंटेनमेंट क्षेत्रों के अवलोकन के पश्चात कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने जिला स्तरीय कंट्रोल रूम का जायजा लिया। इस कंट्रोल रूम से जिले में स्थापित सभी चेक पोस्ट व मेडिकल से प्राप्त होने वाले डेटा की जानकारी संबंधित अनुभाग के एसडीएम को दी जाती है। साथ ही कंट्रोल रूम से आरआरटी टीम और एमएमयू टीम से बात करके संबंधित मरीजों व कंटेनमेंट एरिया की जानकारी प्राप्त की जाती है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कंट्रोल रूम में तैनात अमले से उनके द्वारा की जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में भी जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल एसडीएम सत्येंद्रसिंह, तहसीलदार आरसी खतेड़िया, नायब तहसीलदार मुकेश निगम तथा पीडब्ल्यूडी कार्यपालन यंत्री विजयसिंह पंवार उपस्थित रहे।
शहर में आजीविका समुह की महिलाओं की मास्क दुकानें लगेगी
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न
खरगोन। नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मंगलवार को लंबे समय के बाद स्वामी विवेकानंद सभागृह में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में समस्त अधिकारियों से परिचय लेेने के पश्चात कोरोना संक्रमण की रोकथाम व संक्रमितों की पूर्व की पहचान के लिए समस्त अधिकारियों को अपने-अपने स्तर पर भूमिका निभाने के निर्देश दिए। खरगोन नगर में लोगों द्वारा मास्क का अत्यंत कम उपयोग करने पर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने राष्ट्रीय आजीविका व शहरी आजीविका मिशन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में जितने भी आजीविका मिशन से संचालित समुह है, उनके द्वारा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी मास्क वितरण का कार्य करना प्रारंभ किया जाए। नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल को निर्देश दिए कि दो दिनों के भीतर शहर के विभिन्न स्थानों पर 10 दुकानें लगाकर महिला स्व सहायता समुह को अनुमति दी जाएं। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सभी अधिकारियों से कहा कि वर्तमान की सबसे बड़ी प्राथमिकता कोरोना है और खरगोन में कोरोना से मृत्यू दर 1.8 है, जो सामान्य से ज्यादा है। इस कार्य में सबसे महत्वपूर्ण यह है कि संक्रमित व्यक्ति की जितनी जल्दी पहचान कर ली जाए, तो मृत्यू दर को कम कर सकेंगे। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल, समस्त अनुभागों के एसडीएम सहित समस्त जिलाधिकारी उपस्थित रहे।
एसडीएम हर मरीज की रखें जानकारी
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने एसडीएम को निर्देश दिए कि उनके संज्ञान में हर एक मरीज का डेटा रहे, कब पॉजिटिव हुआ, कैसे पॉजिटिव हुआ, स्वास्थ्य कैसा है और उसका उपचार कहां किया जा सकता है। वहीं एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार व थाना प्रभारी हर दिन या प्रत्येक दूसरे दिन कंटेनमेंट एरिया का अवलोकन कर वहां की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। इसके अलावा जिले में स्थापित चेक पोस्ट और मेडिकल स्टोर्स से प्राप्त होने वाले डेटा की जानकारी निरंतर न सिर्फ रखे, बल्कि इस संबंध में तत्काल आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करें। बैठक में बड़वाह एसडीएम से गत दिवस चेक पोस्ट व मेडिकल स्टोर्स से प्राप्त होने वाले डेटा की जानकारी ली। वहीं बड़वाह एसडीएम ने कोरोना से संबंधित अपडेट जानकारी प्रस्तुत की।
प्रत्येक सप्ताह की प्रोग्रेस रिपोर्ट पीपीटी में प्रस्तुत होगी
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों को लक्ष्य प्रदाय किए जाते है, वे प्रत्येक सप्ताह पीपीटी के माध्यम से अपनी साप्ताहिक प्रोग्रेस रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वहीं टीएल व सीएम मॉनिट जैसी शिकायत निवारण शाखा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर श्रीमती नेहा शिवहरे को निर्देश दिए कि टीएल के लंबित प्रकरणों की स्वयं विभाग के साथ बैठकर समीक्षा करें। इसके पश्चात कलेक्टर स्वयं समीक्षा करेंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि टीएल के लंबित मामलों पर कार्यवाही पूर्ण करें। पत्र लिख दिया या टालने जैसे जवाब नहीं चलेंगे। प्रॉपर नोटशीट पर कार्यवाही होनी चाहिए।
भवन स्थानांरित के लिए प्रभारी अधिकारी बनेगा
बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्माणाधीन नवीन कलेक्टर भवन के कार्य एजेंसी विभाग पीआईयु से निर्माण कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। वहीं उन्होंने कहा कि नए भवन में विभिन्न विभागों के शिफ्टिंग के लिए पृथक से प्रभारी अधिकारी बनाया जाएगा, जो समय- समय पर होने वाली गतिविधि के अलावा स्थानांतरित होने वाले विभागों तथा कलेक्ट्रेट की शाखाओं की फाईलों के संधारण के संबंध में आवश्यक निगरानी रखेगा। शिफ्टिंग से पूर्व विभाग अपनी फाईलों के संबंध में शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप संधारण की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा नियमित रूप से होने वाले विभागों की समीक्षा समुह के रूप में करेगी। जैसे- निर्माण कार्य से जुड़े विभाग, प्रसंस्करण विभाग और अन्य विभागों की समीक्षा पृथक से होगी।
Comments
Post a Comment