नपा के 300 सफाई कर्मियों को वितरित की कीट
खरगोन 17 अगस्त 2020। नगर पालिका खरगोन के 300 सफाई कर्मियों को सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने सोमवार को कीट वितरित की गई है। इस कीट में मास्क, ग्लब्स, जूते, जैकेट व कैप शामिल है। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि गंदगी भारत छोड़ो अभियान 16 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है, जो 30 अगस्त तक चलेगा। इस दौरान 5 अलग- अलग थीम पर जन जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सोमवार को नपा सीएमओ श्रीमती पटेल द्वारा शपथ दिलाई तथा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Comments
Post a Comment