नगर मण्डलेश्वर के पवन सिटोले द्वारा किया गया रक्त दान
मण्डलेश्वर(अमन वर्मा)। नगर के पवन सिटोले द्वारा खरगोन स्वास्थ्य हॉस्पिटल में किया गया रक्त दान आपको बता दे कि खरगोन जिले में और भी कही रक्त समितियां चल रही है जो निःस्वार्थ भाव से रक्त दान करते है जिससे किसी जरूरत मंद की जान बच सके पवन सिटोले सरदार वल्लभ भाई पटेल मण्डलेश्वर के छात्र है | और समाज की सेवा में हमेसा आगे रहते है पवन का कहना है कि ब्लड डोनेट कर एक शख्स दूसरे शख्स की जान बचा सकता है।
- ब्लड का किसी भी प्रकार से उत्पादन नहीं किया जा सकता और न ही इसका कोई विकल्प है।
- देश में हर साल लगभग 250 सीसी की 4 करोड़ यूनिट ब्लड की जरूरत पड़ती है, जबकि सिर्फ 5,00,000 यूनिट ब्लड ही मुहैया हो पाता है। इस लिए रक्त दान करना चाहिए
Comments
Post a Comment