नागरिक अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि अब तत्काल कहीं से भी प्राप्त कर सकेगा
खरगोन 04 अगस्त 2020। जिले के नागरिकों को अभिलेखों की प्रमाणित प्रतिलिपि के लिए इधर-उधर नहीं भटना पड़ेगा। अब वह कहीं से भी प्राप्त कर सकता है। इस सेवा का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार भू-अभिलेख एवं बंदोबस्त आयुक्त के निर्देशानुसार अभिलेख की ऑनलाईन नकल में अभिलेखों की प्रमाणित प्रति में (खसरा, बी-1 व नक्शा) के अतिरिक्त अब (आरसीएमएस पोर्टल पर पारित आदेश की प्रति, मिशल बंदोबस्त/अधिकार अभिलेख की प्रति, नामांतरण संसोधन पंजी की प्रति आदि) अभिलेख की प्रति नागरिकों को उपलब्ध कराने के लिए जोड़ा गया। इस सेवा का मंगलवार को भू-अभिलेख अधीक्षक पवन वास्केल, तहसीदार आरसी खतेडिया, नायब तहसीलदार मुकेश निगम, राजस्व निरीक्षक अभिषेक जमरा एवं जिले के आईटी सेंटर समन्वयक प्रवीण भाटी की उपस्थित में शुभारंभ किया गया। शुभारंभ अवसर पर ग्राम काजलपुरा के किसान मनोज ठाकुर को प्रमाणित प्रति तत्काल प्रदान की गई।
Comments
Post a Comment