मोटर साईकिल चोरी कर अवैध हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफास
02 मोटर साईकिल व 04 अवैध हथियार सहित, कुल 06 आरोपी गिरफ्तार
खरगोन। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रायोजित अपराध में लिप्त वाहनों की धरपक्कड़ हेतु व्हीकल डिटेक्शन पोर्टल (वीड़ीपी) के द्वारा ऐसे वाहनों की चेकिंग करने हेतु अभियान चलाया गया हैं ।
पुलिस महानिरीक्षक श्री विवेक शर्मा इंदौर रेंज इंदौर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान के निर्देश पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह पवॉर तथा अनु. अधि. (पुलिस) भीकनगॉव श्री राजाराम अवास्या के मार्गदर्शन में पुलिस टीम को भीकनगॉव क्षेत्र में दोपहिया वाहन की बढ़ती हुई वाहन चोरी की घटनाओं के मद्दे नजर वाहन चेकिंग करने तथा माल मुल्जिम की पतारसी हेतु लगाया गया था ।
इसके तहत दिनांक 11.08.2020 को ग्राम बमनाला मे सेल्दा फाटा पर सउनि रमेश पंवार, सउनि चम्पालाल सोलंकी, आर.221 भरतमिलन, आर.539 शेख समीर, आर. 896 अरविंद अय्यर आर.07 इसराम के व्दारा दौराने वाहन चैकिंग की जा रही थी । तभी एक यामाहा एफजेडएस मो. सा. एमपी 09 वीवी 0249 का चालक सेल्दा तरफ से बमनाला सेल्दा फाटा आया जो पुलिस की चेकिंग को देखकर वापस सेल्दा तरफ भागने का प्रयास करने लगा जिसको हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी करते पकड़ा संदिग्ध वाहन व वाहन चालक की चेकिंग हेतु वीडीपी पोर्टल में चेक करने पर वाहन संदिग्ध पाया गया । वाहन चालक से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम मुकेश पिता रामलाल जाति भील उम्र 24 साल नि. ग्राम सेल्दा का रहना बताया, जिसकी जामा तलाशी लेते उसकी दाहिने तरफ कमर मे एक देशी 12 बोर कट्टा खुसा मिला तथा जेब की तलाशी लेने पर 01 जिन्दा 12 बोर का कारतुस उसके पेन्ट कि बाये जेब मे पाया गया, जिससे देशी कट्टा व जिन्दा राउण्ड अपने पास रखने लाने का वैध लायसेंस का पूछने पर नही होना बताया तथा उससे वाहन एफजेडएस एमपी 09 वीवी 0249 के संबंध मे पुलिस को देखकर भागने के संबंध मे पूछते कोई संतोष प्रद उत्तर नही दिया। जिससे सख्ती से गहन पुछताछ करते बताया कि, उक्त मोटर साईकल नाग पंचमी के दिन इंदौर मे आलोक नगर से चुराई है । जो मो.सा. चोरी की होने कि पूर्ण संभावना होने से आरोपी मुकेश का कृत्य धारा 25एए आर्स्म अधिनियम एवं 41(2),102 जाफौ व 379 भादवि मे दण्डनीय होने से उक्त मो. सा. एफजेडएस एमपी 09 वीवी 0249 जिसका चैचिंस नंबर ME1RG44F5A0027126 इंजन नंबर G3LSE0086388 किमती 120000/- रूपये की एवं देशी 12 बोर कट्टा नग 1 कारतूस नग 1 तथा मोटर सायकल -1 को मुकेश के कब्जे से पंचानो के समक्ष जप्त कर आरोपी मुकेश भील को सदर धारा मे गिरफ्तार किया गया। आरोपी का विरूद्ध अपराध क्र. 365/20 धारा 25(1-एए) आर्म्स अधिनियम, 41(2),102 जाफौ व 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया गया, आरोपी को आज दिनांक 12.08.20 को माननीय न्यायालय पेश कर 1 दिवस का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है
आरोपी मुकेश से पुनः पुछताछ करने पर उससे जप्तशुदा देशी 12 बोर का कट्टा व राउण्ड उसके गांव सेल्दा के रितेश हरिजन से खरीदना बताया । आरोपी रितेश उर्फ कालिया पिता जगदीश जाति चमार उम्र 19 साल नि. सेल्दा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने पर उसके व्दारा अवैध देशी हथियार ग्राम सिगनुर थाना गोगांवा के सतपाल सिकलीगर से दो तीन बार खरीद कर लाना बताया । जिसमे से एक पिस्टल ग्राम घुघरियाखेड़ी के विजय पिता राजाराम वर्मा उम्र 21 साल नि. घुघरियाखेड़ी को एक पिस्टल एक वर्ष पहले 7000/- रूपये मे बेचना बताया । जिस पर आरोपी विजय को उसके गांव घुघरियाखेड़ी से गिरफ्तार कर बेची गयी पिस्टल जप्त की गयी तथा आरोपी रितेश व्दारा दो पिस्टल अपने दोस्त शुभम सुरागे नि. पंधाना जिला खण्डवा के माघ्यम से शुभम के दोस्त अंकित बारसे नि. छेगांव माखन को एक पिस्टल एवं एक पिस्टल अंकित के दोस्त छोटु उर्फ जावेद नि. दोदवाडा जिला खण्डवा को देना बताया जिस पर पुलिस टीम भेज कर पंधाना से आरोपी शुभम पिता हुकुमचंद सुरागे उम्र 19 साल नि. पंधाना जिला खण्डवा को तथा उसके दोस्त अंकित पिता मदन बारसे उम्र 20 साल नि. इंदिरा कालोनी छेगांव माखन को गिरफ्तार कर उससे एक पिस्टल देशी जप्त की गयी तथा अंकित के दोस्त छोटु उर्फ जावेद पिता रमजान मुसलमान उम्र 21 साल नि. ग्राम दोदवाड़ा जिला खण्डाव से भी एक देशी पिस्टल एवं पिस्टल खऱिदने आते समय उपयोग की गयी मोटर सायकल पल्सर क्रमांक एमपी 12 एमएफ 6055 किमती 80000/- रूपये की जप्त की गयी तथा विवेचना के दौरान सभी 6 आरोपीयो को गिरफ्तार किया गया एवं उसने चोरी की एक मोटर सायकल एफजेडएस यामाहा क्र. एमपी 09 वीवी 0249 किमती 120000/- रुपये जो थाना कनाड़िया इंदौर से चुराई हुई जप्त की गयी एवं एक मोटर सायकल थाना भीकनगांव पुलिस क्वार्टर के सामने से चुराई गई नई पल्सर बीना नंबर किमती 8000/- रुपये की आरोपी मुकेश भील नि. सेल्दा के कब्जे से जप्त की गयी एवं आरोपीयो के कब्जे से अवैध हथियार 03 नग देशी पिस्टल एवं 01 नग 12 बोर देशी कट्टा तथा एक 12 बोर जिन्दा कारतूस पुलिस के व्दारा जप्त किया गया है, जप्त सुदा मो. सा कुल तीन किमती 280000/- रूपये एवं अवैध हथियार कुल 04 नग किमती 60000/- रूपये एवं जप्त मोबाईल नग 04 किमती 24000/- रूपये के जप्त किये गये है ।
उक्त सराहनीय कार्य मे थाना प्रभारी भीकनगॉव श्री संतोष सिसोदिया, सउनि रमेश पंवार, सउनि चम्पालाल सोलंकी, आर.221 भरतमिलन, आर. 539 शेख समीर, आर. 862 राजु, आर. 52 मुकेश, आर. 890 ज्ञानसिंह, आर. 968 पंकज, आर. 896 अरविंद अय्यर, आर. 864 कमलेश, आर.07 इसराम का विशेष महत्वपूर्ण योगदान रहा।
Comments
Post a Comment