मंडलेश्वर थाने पर शांति समिति की बैठक
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थाना प्रभारी वह तहसीलदार तथा समस्त शांति समिति के सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में आगामी त्योहारों गणेश उत्सव व मोहर्रम के विषय में चर्चा की ,चर्चा में मूर्ति विसर्जन और ताजिया विसर्जन को माँ नर्मदा में विसर्जित न कर एक निश्चित स्थान पर पोखर बनाकर विसर्जित करने का निर्णय लिया गया, साथ ही नगर परिषद के इंचार्ज अधिकारी संजय कलोसिया एवं समस्त नगर परिषद की टीम द्वारा गंदगी भारत छोड़ो मध्य प्रदेश अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक और गीला कचरा सूखा कचरा यथावत कचरा वाहन में डाल कर भारत से गंदगी मिटाने की शपथ दिलाई गई।
Comments
Post a Comment