मंडलेश्वर में नर्मदा में आई बाढ़ से जीवन हुआ पानी- पानी
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। ओम्कारेश्वर बांध के सभी गेट खुलने से नर्मदा जी के जलस्तर के बढ़ने के कारण नर्मदा जी के किनारे जीवन यापन कर रहे लोगो के घरों में पानी आ जाने से जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जिसे देखते हुए कहार समाज के लोगो ने अपनी धर्मशाला में उन्हें रहने का आसरा दिया।वही नगर में कई इलाकों में पानी भरने से नगर परिषद द्वारा बाढ़ पीड़ितों को निकट सुरक्षित स्थानों जैसे राजपूत धर्मशाला, कपिल मठ गंगाझिरा,अम्बेडकर भवन व शासकीय स्कूल परिसर में ठहरने की व्यवस्था की गई है। बता दे सभी बाढ़ पीड़ितों के खाने की व्यवस्था नगर परिषद द्वारा की जा रही है और समय समय पर नगर परिषद की टीम व क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा व्यवस्था का अवलोकन किया जा रहा है। इस आपदा से सामना करने हेतु नगर परिषद के सीएमओ घनश्याम मचार , नोडल अधिकारी संजय कलोसिया, पार्षद गोपाल केवट , कैलाश वर्मा व नगर परिषद की टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों से चर्चा कर उन्हें उचित व्यवस्था मुहैय्या करवाई जा रही है।
विधायक डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ जी ने आज मण्डलेश्वर घाट का निरीक्षण किया
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। विधायक डॉ.विजयलक्ष्मी साधौ जी ने आज मण्डलेश्वर घाट का निरीक्षण किया निरिक्षण के दौरान नायब तहसीलदार श्री सिसोदिया जी और मुख्य नगर परिषद अधिकारी मण्डलेश्वर से बाढ़ प्रभावित परिवारो की स्थिति के बारे में चर्चा की,राहत शिविर की जानकारी ली और निर्देशित कीया की जल्द से जल्द मुआवजा प्रकरण बनाये जाये।
Comments
Post a Comment