मनमाने आ रहे है बिजली के बिल
उपभोक्ता बोले खपत कम फिर भी इतना अधिक बिल
उपभोक्ताओं की नहीं हो रही सुनवाई
खरगोन। शहर में लोगों के पास मनमाने तरीके से बिजली के बिल आ रहे है और लोग इससे परेशान तो है ही वहीं उनका यह भी कहना है कि उनकी विभागीय अधिकारी सुनवाई नहीं करते है। लोगों का यह भी कहना है कि खपत कम होने के बाद भी अधिक राशि का बिल आ रहा है यह बात समझ से परे ही प्रतीत होती है।
हाल ही में माह जुलाई के जो विद्युत बिल देकर संभाग के उपभोक्ताओं को जो जारी किए गए हैं वे अत्यधिक वह मनमानी राशी के होकर हजारों रुपयो के देयक उपभोक्ताओं को देकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। जबकि इनमें 95% से अधिक बिलो में उपभोक्ताओं के यहां इतनी अधिक खपत नहीं है जितना कि विद्युत मंडल बिजली के बिल दे रहा है कहीं तो कच्चे व किराए के मकानों में निवास कर रहे हैं जिनके यहां विलासिता तो दूर की बात आवश्यक विद्युत उपकरण तक नहीं है। इनमें हजारों की संख्या में अत्यधिक गरीब उपभोक्ता भी हैं जो कि एक कमरे में रहकर जैसे तैसे जीवन यापन कर रहे हैं। इनके घरों पर हजारों रुपये के देयक व सैकड़ों व इससे काफी अधिक राशि के देयक जारी करना कहां का न्याय है। कई संयोजनो पर तो विद्युत मीटर की रीडिंग किए बिना ही मनमानी विद्युत बिल जारी कर दिए हैं और कई कनेक्शनों पर महीनों बाद रीडिंग की गई वह बीते माह की रेडिंग एक साथ एक ही मां की खपत मानकर बिल में जोड़ दिया गया है।
विभाग मे लोगों की भीड़
इधर विद्युत मंडल विभाग में ऐसे लोगों की भीड़ सुबह से ही लगने लगती है जिन्हें अपने बिल राशि में या तो सुधार करवाना होता है या फिर राशि को दो हिस्सों में भरने के लिए आवेदन लगाना होता है। कुछ उपभोक्ताओं ने चर्चा में बताया कि वे सुबह 9 बजे से ही खड़े हुए है लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हालांकि विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों का यह भी कहना है कि बिल खपत अनुसार ही आ रहा है, यदि किसी को शिकायत है तो वह सीधे संपर्क कर सकता है और हम उपभोक्ताओं की शिकायत दूर करने में देरी नहीं कर रहे है।
Comments
Post a Comment