महेश्वर सब जेल से दो फरार कैदी में से एक पकड़ाया


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। महेश्वर जेल की बड़ी खबर, सब जेल महेश्वर से फरार दो कैदियों में से एक को पकड़ लिया गया है. आरोपियों को पकड़ने में मंडलेश्वर जेल के सभी कर्मचारियों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए, आरोपियों को पकड़ने में कामयाब रहे।


दिनांक 29 अगस्त 2020 को सुबह 11:00 बजे जेल में खिड़की के आसपास के किनारों को निकाल कर वहां से भागने में कामयाब हो गए हैं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जेल प्रहरी की लापरवाही के चलते यह हुआ हे. दीवार कूदकर फरार हुए दो कैदी – पहला कैदी जिसका नाम विकास, पिता भगवान, निवासी करौंदिया खुर्द, थाना करही, जिसकी आईपीसी धारा 376 एवं दूसरा कैदी नानूराम पिता शिवलाल, निवासी कोर्ट बार खुर्द, थाना बलवाड़ा, जिसकी धारा 452 एवं 380 मैं महेश्वर जेल से फरार हो गए थे।


पुलिस टीम के सर्च ऑपरेशन की बड़ी कामयाबी


आरोपियों के फरार होने की सुचना मिलते ही फरार कैदियों को ढूंढ़ने में सर्च ऑपरेशन शुरू हुवा. और फरार कैदी में से एक कैदी विकास पिता भगवान को 5 घंटे की तलाशी बाद मंडलेश्वर जेल पर पदस्थ प्रहरी, अंबाराम पारगी के द्वारा एक कैदी को खेतों में से ढूंढ कर पकड़ लिया गया है.


मंडलेश्वर स्टॉप की निरंतर तलाशी के चलते


जिसमें मंडलेश्वर स्टॉप निरंतर तलाशी करने पर ठनगांव के पास एक खेत में से एक कैदी को पकड़ने में कामयाब हुए है, एवं एक कैदी अभी भी फरार है उक्त आरोपियों को पकड़ने में मंडलेश्वर जेल के सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा है. पुलिस विभाग की पूरी टीम फरार कैदी को पकड़ने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है, उन्हें भी जल्द से जल्द पकड़ लिया जायेगा.


Comments