महेश्वर में दो बाइकों की आमने सामने आपस मे भिड़त एक की मौत, एक गम्भीर घायल
महेश्वर। धामनोद बड़वाह मार्ग पर दो बाइकों की आपस में भिड़त हो गई । हादसा इतना भयानक था कि एक बाइक सवार कि घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई । पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंडलेश्वर एवं महेश्वर के बीच गौ शाला के पास दो बाइकों की आपस मे भिड़त हो गई। महेश्वर से मंडलेश्वर की ओर जा रहे रवि पिता अमरसिंह निवासी वार्ड नम्बर 7 महेश्वर हाल मुकाम मंडलेश्वर जो कि मंडलेश्वर जा रहा था । वही एक अन्य बाइक चालक महेंद्र पिता श्याम तंवर निवासी खराड़ी मंडलेश्वर से आ रहा था तब ही गौशाला के पास दोनों बाइक की भिड़ंत हो गई । जिसके बाद दोनों को घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महेश्वर के लाया गया। जहां रवि पिता अमरसिंह सालवे जाती कहार उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 7 महेश्वर हाल मुकाम मंडलेश्वर को डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वही महेंद्र के सिर में एवं अन्य जगह चोट आई। गम्भीर घायल महेंद्र को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल खरगोन रेफर किया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। वही मृतक रवि के शव का पीएम करके परिवार को सौपा गया।
फ़ोटो - एम्बुलेंस की ।
Comments
Post a Comment