महेश्वर मंडलेश्वर टेंट लाइट साउंड एसोसिएशन ने एसडीएम को सौपा ज्ञापन
मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। महेश्वर मंडलेश्वर के टेंट लाइट साउंड एसोसिएशन ने अपनी व्यवसायिक समस्याओ का उल्लेख करते हुए कहा कोरोना महामारी के चलते सभी सांस्कृतिक व वैवाहिक कार्यक्रमो पर प्रतिबंध होने से जुड़े व्यापारियों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में 100 से अधिक व्यापारी इस व्यापार से जुड़े है वर्तमान स्थिति के कारण बैंको से ऋण लेकर जिन्होंने अपना व्यवसाय प्रारम्भ किया अब बैंक की किश्त चुकाने में असमर्थ है वही दुकानों , गोडाउन का किराया भी नही दे पा रहे है ऐसी स्थिति में मुख्यमंत्रीजी से निवेदन किया कि सभी टेंट लाइट साउंड व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को कम ईएमआई के साथ बिना ग्यारंटी के एक वर्ष बिना किश्त के लोन अवधि चार वर्ष की जाए।साथ ही पुर्व में किसी व्यापारी ने लोन लिया हो दिसंबर 2020 तक कोई किश्त ना देने पर उन्हें डिफाल्टर घोषित नही किया जाए।
Comments
Post a Comment