महाविद्यालयों में ई-प्रवेश प्रक्रिया हुई प्रारंभ
खरगोन 06 अगस्त 2020। प्रदेश के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय एवं निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में ऑनलाईन प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। आवेदकों को प्रवेश के लिए epravesh.mponline.gov.in पर पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। आवेदक द्वारा ऑनलाईन पंजीयन में उपलब्ध जानकारी के अनुसार ई-प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध डाटा से स्वतः सत्यापन हो जाने पर आवेदक को शासकीय महाविद्यालय (हेल्प सेंटर) में जाकर सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी। ऑनलाईन सत्यापन न होने की स्थिति में आवेदक को निकट के किसी भी शासकीय महाविद्यालय में जाकर सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। आवेदक विद्यार्थियों को सत्यापन के दौरान कोरोना (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तथा सेनेटाईजर का उपयोग तथा 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा। विद्यार्थी ऑनलाईन सत्यापन के लिए अंतिम तिथि की प्रतीक्षा न करें, बल्कि यथासंभव उसी दिन सत्यापन की कार्यवाही पूरी कराएं। प्रथम चरण में स्नातक प्रथम वर्ष के लिए आवेदक 20 अगस्त तक ऑनलाईन पंजीयन करा सकेंगे। ऑनलाईन आवेदन करते समय आवेदक अतिरिक्त सावधानी रखते हुए जानकारी भरे, ताकि उन्हें अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े। आवेदक छात्र-छात्राएं प्रथम चरण में अधिक से अधिक संख्या में पंजीयन कराकर प्राथमिकता वाले महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।
Comments
Post a Comment