महाविद्यालय की नवीन परीक्षा प्रणाली पर अभाविप का आज होगा फेसबुक लाइव सेमिनार

 



डॉ शंभूसिंह मनहर विद्यार्थियों को करेंगे संबोधित।


खरगोन- कोरोना वायरस संक्रमण के चलते देशभर में जारी लॉकडाउन के विकारण सभी स्तरों की शैक्षणिक गतिविधि व परीक्षाओं के संचालन पर काफी प्रभाव पड़ा है।


       अभाविप के जिला संयोजक बंटी मालवीय ने बताया कि अभाविप द्वारा महाविद्यालय शिक्षा में परीक्षा का नया पैटर्न के सम्बन्ध में फेसबुक लाइव के माध्यम से दिनांक 23/08/2020 को दोपहर 12 बजे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को डॉ. शम्भूसिहं मनहर (प्राध्यापक, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खरगोन) के द्वारा मार्गदर्शन किया जाएगा। चुकी नविन परीक्षा प्रणाली से विद्यार्थियों के मन मे कई तरह के प्रश्नचिन्ह उठ रहे, उनके समस्त संदेहो के निराकरण करने के लिए अभाविप खरगोन द्वारा रविवार दोपहर 12 बजे , अभाविप खरगोन के ऑफिशियल फेसबुक पेज #ABVPKhargone पर लाइव करके महाविद्यालय शिक्षा में परीक्षा का नया पैटर्न ( ओपन बुक प्रणाली ) पैटर्न विश्वविद्यालय स्तर पर कैसे होगी परीक्षा? कैसे होगा मूल्यांकन? कैसे आएगा परिणाम? जैसे प्रश्नों पर विशेषज्ञ अपना मार्गदर्शन देंगे एवं समस्त महाविद्यालय के विद्यार्थियों का संदेह दूर करेंगे। अभाविप के जिला ई-एबीवीपी प्रमुख अभिषेक राठौड़, मिना कोचले, आकाश राठौड़ आदि ने अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आव्हान किया है।


Comments