मास्क पर प्रशासन सख्त

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न



खरगोन 10 अगस्त 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने कहा कि भोपाल स्तर से भी नागरिकों में मास्क पहनने के प्रवृत्ति बढ़ाने के लिए निर्देश दिए गए है। उनके अनुसार खरगोन शहर व नगरीय निकाय के अलावा बड़ी पंचायतें व अन्य टाउन में मास्क के प्रति जागरूकता के साथ-साथ बिना मास्क के घुमने वाले लोगों पर कार्यवाही तेज की जाएगी। इसके लिए सिर्फ जिला प्रशासन, पुलिस, नगरीय निकाय के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों को भी दल बनाकर कार्यवाही करने के लिए गठित किया जाएगा। बैठक में राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के आयोजन की रूपरेखा भी सदस्यों के समक्ष रखी गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम सत्येंद्र प्रताप सिंह, सीएमएचओ डॉ. रजनी डावर, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. अजय जैन, डॉ. शैलेष महाजन, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद व अमित महाजन उपस्थित रहे।


 


कोरोना करंट के समान


बैठक में नागरिकों द्वारा कोरोना को लेकर किए जा रहे व्यवहार और अफवाहों पर ध्यान न देने के विषय पर चर्चा हुई। सोशल मीडिया में चल रही अफवाहों पर ध्यान न देेने की अपील समिति ने की। वहीं विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है। कोरोना एक करंट के समान है। जैसे करंट हाथ लगाने पर मालूम पड़ता है, उसी तरह कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पता चलता है। इसलिए कोई भी नागरिक यह न समझे कि कोरोना खत्म हो गया है और बिना ऐतिहात के अपने घरों से बाहर निकले। कोरोना से सिर्फ सावधानी के साथ लड़ा जा सकता है। कंटेनमेंट एरिया को लेकर कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि बार-बार ऊपर से भी निर्देश दिए जा रहे है कि कंटेनमेंट एरिया का सख्ती से पालन करें। इसलिए अब अप्रैल माह में जिस तरह कंटेनमेंट एरिया का सख्ती के साथ पालन कराया जा रहा है, उसके अनुसार अब कंटेनमेंट एरिया में सख्ती की जाएगी।


Comments