मांधाता से गजेंद्र सिंह सोलंकी का नाम लगभग तय


मध्यप्रदेश में उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है और जल्द ही युवा नेता गजेंद्र सिंह सोलंकी किसान महामंत्री मध्यप्रदेश कांग्रेस के नाम की घोषणा हो सकती है क्योंकि सोलंकी का नाम लगभग तय माना जा रहा है।


सोलंकी द्वारा गांव गांव लोगो से मिलकर चुनावी रणनीति तैयार कर ली गई है इसी संदर्भ में  सोलंकी,राजेन्द्र सिंह सोलंकी (बड़नगर),करन सिंह सोलंकी शीर्ष नेताओं से सम्पर्क है। 


अब वह अपनी विधानसभा पुनः सक्रिय देखे जा रहे है जल्द ही शीर्ष नेतृत्व द्वारा मंधाता उपचुनाव को लेकर प्रत्याशी की घोषणा की जाने वाली है जिसकी तैयारी पूर्ण की जा चुकी है मंधाता सीट पूर्व में कांग्रेस के पास ही थी जो विधायक नारायण पटेल के इस्तीफे के बाद रिक्त हुई, सोलंकी का कहना है की नारायण पटेल ने जनता के साथ धोखा किया है उन्होंने जनता के विश्वास को ठेस पहुचाई है। जनता ने काँग्रेस को जनमत दिया था और दुबारा भी काँग्रेस पार्टी की जीत मान्धाता विधानसभा में निश्चित है साथ ही पूरे मध्यप्रदेश में एक बार फिर कमलनाथ की सरकार बनेगी ओर बागी नेता पटेल भारी बहुमत से हारेंगे 


सोलंकी के प्रभारी उमेश देवराय ने बताया की मंधाता सीट पर बहुत से उम्मीदवार दावेदारी जता रहे है पर पार्टी इस बार क्षेत्रीय नेता को उम्मीदवार बनाने के पक्ष में है विगत दिनों आए पर्यवेक्षक सत्य नारायण पटेल,रघू जी परमार , सचिन जी बिरला,और संतराम नायक द्वारा भी चुनावी तैयारियों का जायजा लिया गया।


आसीन मंसारे, राहुल नायक,बाकसिह सोलंकी,रामपाल यादव,नानाभाई सरपंच, नयनसिह सरपंच,निखलेश वर्मा,पंकज ठाकुर,रोहित शर्मा(बाबा),दिलीप यादव भी विधानसभा क्षेत्रों में सक्रिय रहकर जनता से सतत सम्पर्क कर रहे है। वही गजेंद्र सिंह सोलंकी ने मंधाता विधानसभा में अपने प्रतिनिधि के रूप में कुछ कार्यकर्ताओ का चयन किया है जो जनसमस्याओं के निपटान और जनता से लिये गए सुझावो पर त्वरित कार्य करेंगे


 


 


 


 


Comments