मांधाता में सोमवार को कांग्रेस की चुनावी कसरत

 


2बाहरी ओर 4क्षेत्र के दावेदार सक्रिय 


कांग्रेस मे कार्यकर्ताओ का की पसंद जानेंगे प्रभारी एवं समन्वयक 


मूंदी (तरूण गुप्ता )


मांधाता उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी गम्भीरता से तैयारियो मे जुट गई है । यहां 02 बाहरी प्रत्याशी तथा 04 स्थानीय उपचुनाव मे उम्मीव्दारी को लेकर दावा पेश करते हुये सक्रिय है । सोमवार से मांधाता उपचुनाव के प्रभारी सत्यनारायण पटेल तथा समन्वयक विधायक सचिन बिरला , रघु परमार कार्यकर्ताओ से भेंट करेंगे । बताया जाता है कि हथिया बाबा परिसर मे सोमवार को उपचुनाव को लेकर संगठन के निर्देशानुसार कार्यकर्ताओ की तैनाती की रूपरेखा तय होगी । वही उपचुनाव मे दावेदारे के बारे मे भी राय भी जानी जायेगी मांधाता उपचुनाव को लेकर खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के अवधेशसिह सिसौदिया और अमिताभ मण्डलोई मांधाता से दावेदारी जता रहे है । वही मांधाता क्षेत्र के उत्तमपालसिह पुरनी, नारायणसिह तोमर रीछफल, जितेन्द्रसिह चौहान धारकवाडी, गजेन्द्रसिह सोलंकी बडनगर व्दारा उपचुनाव मे कांग्रेस से उम्मीव्दारी का दावा किया गया है । ये सभी दावेदार अपनी अपनी क्षमताओ के अनुसार जनसम्पर्क और तैयारियो मे जुटे है । सत्तापक्ष के विरूद् चुनावी समर मे संघर्ष के लिये मजबूत प्रत्याशी की तलाश करना कांग्रेस पार्टी के चुनौती बना हुआ है । व्यापक जनाधार के साथ कार्यकर्ताओ मे पेठ रखने वाले दमदार प्रत्याशी चयन करने के लिये सोमवार से पार्टी की ओर से जोरदार कसरत आरम्भ की जा रही है । हथिया बाबा के अलावा पुनासा मूंदी किल्लोद आदि स्थानो पर पीसीसी व्दारा नियुक्त प्रभारी और चुनाव समन्वयक कांग्रेस कार्यकर्ताओ और संगठन के पदाधिकारियो से सि​लसिलेवार मुलाकात करेंगे । देखना है मांधाता के चुनावी समर मे किसी नेता पर पार्टी अपना दाव आजमायेगी ।


Comments