लॉकडाउन को लेकर नवीन आदेश जारी

खरगोन 29 अगस्त 2020। शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने रविवार के लॉकडाउन को लेकर नए आदेश जारी किए है। अब प्रत्येक रविवार को अत्यावश्क सेवाओं से जुडी दुकानें जैसे- दूध, मीट, सब्जी/फल दुकानें दोपहर 12 बजे तक खुली रहेगी। वहीं पेट्रोल पंप एवं मेडिकल की दुकानें पूर्व निर्धारित समयानुसार खुली रहेगी तथा गैस सिलेंडर की होम डिलेवरी की जा सकेगी। इसके अलावा मदिरा दुकानें एवं उद्योग पर नए आदेश लागू नहीं होंगे। रोजाना पूर्ववतः रात्रि 10 बजे से प्रातः 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू प्रभावशील रहेगा। इस समयावधि में अत्यावश्यक एवं चिकित्सा आवश्यकता को छोड़कर लोगों का घरों से बाहर निकलने पर प्रतिबंध रहेगा।


सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कोरोना के संबंध में वाट्सअप, फेसबुक व अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता धारा 188 के तहत कार्यवाही करने के भी आदेश जारी किए है। वहीं जिले की समस्त नगर पालिकाएं रविवार को दोपहर 12 बजे से सामुदायिक स्थानों पर ब्लीचिंग का छिड़काव कराएंगे। इसके अलावा जिले में समस्त उपभोक्ता एवं दुकानदार मास्क एवं सेनिटाईजर का उपयोग करेंगे और सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे। यदि कोई व्यक्ति आदेश का उल्लंघन करते पाया जाता है, दंड विधान की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के एवं एपीडेमी एक्ट 1697 तथा अन्य सुसंगत अधिनियमों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश 29 अगस्त शनिवार से 7 सितंबर तक प्रभावशील रहेगा।


छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची व राशन वितरण के लिए 1 सितंबर को होगा कार्यक्रम


खरगोन। शासन के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत शासन द्वारा निर्धारित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित हितग्राहियों, वर्तमान में पात्र परिवारों में से छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री के वितरण के लिए 1 सितंबर को नगर पालिका टाउन हाल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल होंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई ने बताया कि कार्यक्रम में स्थानीय निकायों द्वारा चयनित 25 श्रेणियों के नवीन सत्यापित हितग्राहियों एवं वर्तमान में पात्र परिवारों में से छूटे हुए सदस्यों को पात्रता पर्ची व राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा। इसी प्रकार नवीन स्वीकृत शेष रहे हितग्राहियों के लिए 1 सितंबर से 15 सितंबर तक ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्रों के वार्डों में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम पंचायत के सरपंच एवं वार्ड के पार्षद आदि की उपस्थिति में नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री का वितरण किया जाएगा।


लगातार तीसरे दिन शहर में हुआ मार्च पास्ट


खरगोन। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी के निर्देशन में शनिवार को लगातार तीसरे दिन मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। शनिवार को अपर कलेक्टर श्री एमएल कनेल के नेतृत्व में मार्च पास्ट पोस्ट ऑफिस चौराहे से शहर के व्यवस्ततम और व्यापारिक संस्थानों वाले क्षेत्र राधा वल्लभ मार्केट, से पुनः पोस्ट ऑफिस चौराहे पर पहुंचा। इस दौरान एएसपी श्री जितेंद्रसिंह पंवार, एसडीएम सत्येंद्र सिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, एसडीओपी पिंटू बघेल, थाना प्रभारी जगदीश गोयल सहित आजीविका मिशन की सीमा निगवाल शामिल होकर व्यापारियों, ग्राहकों व अन्य नागरिकों को भी मास्क वितरित किए। मार्च पास्ट के दौरान आजीविका मिशन के 3 स्टॉल लगाए गए थे।


 


Comments