लोहे का धारदार बका लहराने वाले आरोपी को भेजा जेल
शाजापुर। जिला मीडिया प्रभारी सचिन रायकवार एडीपीओ शाजापुर ने बताया कि, न्यायालय जेएमएफसी महोदय शुजालपुर श्री धीरज कुमार द्वारा आरोपी रितेश पिता रामपाल करोसिया निवासी रायकनपुरा शुजालपुर सिटी का जेल वारंट बनाकर उपजेल शुजालपुर भेजा गया।
श्री संजय मोरे अति.डीपीओ शुजालपुर द्वारा प्रदत्त जानकारी अनुसार दिनांक 04/08/2020 को प्र.आर. रामचन्द्र धनगर द्वारा उसे मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए, बस स्टेण्ड शुजालपुर सिटी पर गवाहों के सामने आरोपी द्वारा लोहे का धारदार बक्का लहराने पर , आरोपी से जप्त किया और उसे गिरफ्तार कर थाने लाये। थाना शुजालपुर सिटी पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया । जंहा से उसका जेल वांरट बनाकर उसे उपजेल शुजालपुर भेजा गया।
Comments
Post a Comment