क्षेत्रीय सांसद व विधायक ने किया कपास सीजन का मुर्हूत
खरगोन 26 अगस्त 2020। शुक्रवार को क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल एवं क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने बीटीआई रोड़ स्थित कपास मंडी प्रांगण में कपास सीजन का मुर्हूत किया। मंडी सचिव रामवीर किरार ने बताया कि मुर्हूत में कपास के 21 वाहन एवं 13 बैलगाड़ी लगभग 250 क्विंटल कपास नीलामी के लिए आया था। मुर्हूत में प्रथम कपास राजेश रघुवंशी एवं प्रफुल्ल डोंगरे का निलाम हुआ, जिसका भाव 5151 रूपए हरमन कोटेक्स द्वारा क्रय किया गया। कपास का न्यूनतम भाव 2500, अधिकतम 5401 तथा औसत भाव 4200 रूपए रहा। इस अवसर पर मंजीतसिंह चावला, मन्नालाल जायसवाल, राजेश महाजन, परमानंद गोयल, पुरूषोत्तम मित्तल, आशुतोष अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल एवं दाउलाल महाजन उपस्थित रहे। मंडी सचिव श्री किरार ने बताया कि मुर्हूत के पश्चात से नीलामी नहीं की गई और शुक्रवार को ही मंडी पुनः बंद कर दी गई। कपास की आवक प्रारंभ होती ही कपास मंडी प्रारंभ की जाएगी। सभी किसान आगामी सूचना तक कपास नीलामी के लिए मंडी प्रांगण में न लाएं।
शुक्रवार के दैनिक आवक एवं भाव की जानकारी
कृषि उपज मंडी द्वारा जारी दैनिक आवक एवं भाव की जानकारी में शुक्रवार को सबसे ज्यादा भाव कपास का ही रहा। कपास न्यूनतम भाव 2500, अधिकतम 5401 व औसत भाव 4200 रूपए रहा। वहीं गेहूं का न्यूनतम भाव 1560, अधिकतम 1940 व औसत भाव 1590 रहा। इसी तरह मक्के का न्यूनतम भाव 1011, अधिकतम भाव 1190 व औसत भाव 1170 रहा।
सांसद ने किया बीसा नीमा समाज के कोविड सेंटर का शुभारंभ, समाजजनों की पहल कि की प्रशंसा
खरगोन। शहर के राधाकुंज मांगलिक परिसर को बीसा नीमा पंचायती ट्रस्ट द्वारा अपने स्वजनों के इलाज के लिए कोविड सेंटर में तब्दील कर दिया है। इसका शुभारंभ शुक्रवार को सांसद गजेंद्र पटेल के द्वारा किया गया। सांसद ने बीसा नीमा समाजजनों की इस पहल के लिए प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी रोकथाम के लिए सरकार के साथ ही आमजन की भी जिम्मेदारी बनती है। बीसा नीमा समाज ने उक्त परिसर कोविड सेंटर के रुप में देकर न केवल समाजजनों की बल्कि शासन. प्रशासन की भी मदद की है। इस दौरान सांसद ने परिसर में उपलब्ध कक्षों, हाल एवं स्वच्छता का का निरीक्षण कर कोविड केयर सेंटर के रूप में इसे उपयुक्त बताया। इस दौरान समाज के डॉ. श्याम नीमा, कानू कूप्पा, नवनीत भंडारी, बाबूलाल महाजन आदि मौजूद थे।
Comments
Post a Comment