कृषि उपकरण चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास


खरगोन 9 अगस्त2020। जिले के कसरावद में विगत दो माह से लगातार थाना क्षेत्र में कृषि उपकरणो एवं ट्रेक्टर ट्रालीया चोरी होने की घटना होने पर आरोपीयो की धर पकड हेतु पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्रसिह चौहान के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक, जितेन्द्रसिह पंवार एवं एसडीओपी मानसिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में । 


   थाना प्रभारी कसरावद माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनि राजेन्द्रसिंह बघेल, सउनि नरबदसिंह ठाकुर,आर 482 प्रवीण, आर.372 भगवान,आर.703 अनिल ,आर.497 सचिन आर.793 मेवालाल को पतारसी हेतु लगाया था ।


  इसके तहत दिनांक 08/08/2020 को मुखबीर से सुचना मिली की दो व्यक्ति चुराई हुई ट्राली लेकर कच्चे रास्ते से सामेडा फाटे पर आने वाले है । मुखबीर सूचना पर उक्ट टीम द्वारा आरोपीयो की धर पकड हेतु घेराबंदी की गई कच्चे रास्ते से ट्रेक्टर व ट्राली के आरोपी हेमराज पिता राघेश्याम यादव निवासी टीगरियाव ,देवा पिता झापरीया उर्फ झापु एक्कल निवासी टीगरियाव के आते हुये दिखाई दिये जिन्हे घेराबंदी कर पकडा गया । आरोपी हेमराज एवं देवा से शक्ति से पुछताछ की गई तो हेमराज ने बताया की में वेस्टीज कम्पनी से संबंधीत फुट सप्लीमेंट की टेबलेट घुमघुम कर गांव में बेचता हूँ गांव में घुमने के दौरान कृषि यंत्रो की रेकी कर रात्री में अपने स्यमं के ट्रेक्टर न्यू हालेण्ड तथा साथी देवा पिता झापरिया को साथ लेकर चोरी की वारदात करता था ट्रेक्टर ट्राली व कृषि उपकरणो की रेकी कर ट्रेक्टर के माघ्यम से चोरी की घटना को अंजाम देते थे । व चोरी की गई ट्रालीयों की पहचान को छुपाकर रंग बदलकर ट्रालीयो को बडवाह के अकरम पिता अब्दुल नबी खान निवासी बडवाह व सोनू पिता सम्भू प्रजापत निवासी बडवाह को बेच देते थे । 


   आरोपी की निशानदेही पर उनके कब्जे से 


एक ट्रेकट्रर न्यू हालेण्ड कम्पनी का ,किमती 50,0000 /- गिरफ्तार आरोपी, तीन ट्रालीया , किमती 30,0000/- हेमराज पिता राधेश्याम यादव ,कृषि कार्य में उपयोग होने वाले चार फिल्टर टेंक-किमती 120000/- निवासी टिगरियाव ,,लोहे की बेलगाडी किमती -50000 /,, देवा पिता झापरिया उर्फ झापु जाति ,,रोटावेटर-किमती 80000 /- बलाई निवासी टिगरियाव,,पानी की 4 टंकिया ,किमती 20000 /,, अकरम पिता अब्दुल नबी खान ,,एक लोहे का कटर,ट्रीप लपटने की मशीन ,कुल किमती 5000 /- निवासी बड़वाह ,,सोनू पिता सम्भू प्रजापत निवासी बडवाह कुल (दस लाख 75 हजार रुपये ) का सामान बरामद किया गया है । उक्त आरोपीयो द्वारा कसरावद, सनावद,मण्डलेश्वर क्षेत्र में चोरी की वारदात कर सक्रिय थे । 


   उक्त आरोपीयो के विरुद् थाना कसरावद पर सिलसिला क्र.01/2020 धारा 41(1-4) 102,दप्रस, एवं 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 370/2020, 380/20, 401/2020,धारा 379 भादवि.,तथा थाना मण्डलेश्वर के अपराध क्र.272/2020 धारा 379 भादवि, थाना सनावद के अपराध क्र.341/2020 धारा 379 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । प्रकरण के आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । 


   उक्त कार्यवाही में माधवसिंह ठाकुर के नेतृत्व में उनि राजेन्द्रसिंह बघेल सउनि नरबदसिंह ठाकुर,आर 482 प्रवीण, आर.372 भगवान,आर.703 अनिल ,आर.497 सचिन आर.793 मेवालाल का विशेष सराहनीय योगदान रहा ।


Comments