कोविड केयर सेंटर्स पर साफ-सफाई, भोजन एवं शुद्ध पानी का पूर्णतः रखा जाए ध्यान

जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह की बैठक संपन्न



खरगोन 04 अगस्त 2020। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद सभागृह में आयोजित हुई जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने निर्देश दिए कि जिले के सभी कोविड केयर सेंटर पर साफ-सफाई, भोजन एवं शुद्ध पानी की व्यवस्था का पूर्णतः ध्यान रखा जाएं। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी एवं समिति के सदस्य मिलकर निरंतर कोविड केयर सेंटर्स का निरीक्षण करें, जिससें कोरोना मरीजों को दी जा रही व्यवस्थाओं की गुणवत्ता पर निगरानी रखी जा सकें। नगर पालिका के एक ऐसे कर्मचारी की व्यवस्था हर कोविड केयर सेंटर्स की जाए, जो निरंतर सेंटर्स की व्यवस्था को दुरुस्त रखे। कलेक्टर श्री डाड ने डॉ. दिव्येश वर्मा से कहा कि डिस्चार्ज होने वाले प्रत्येक मरीज का फीडबैक फार्म भरा जाए। साथ ही यह भी ध्यान रखे कि मरीजों को समय पर चाय, भोजन मिले। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है, तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें। क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कोविड केयर सेंटरों में व्यवस्थाओं के लिए निरंतर आकस्मिक निरीक्षण करें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री डाड ने इंदौर में एमटीएच अस्पताल में भर्ती मरीजों के संबंध में फोन लगाकर चर्चा भी की। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, डॉ. अजय जैन, कल्याण अग्रवाल, ओम पाटीदार, अलताफ आजाद, अमित महाजन उपस्थित रहे।


Comments