कोविड-19 में लापरवाही करने पर 11 को कारण बताओ सूचना पत्र

खरगोन 14 अगस्त 2020। जिले में कोविड-19 के संदिग्ध एवं पुष्ठ रोगियों के प्रबंधन के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आरआरटी टीमों का गठन किया गया था। इस टीम में विभिन्न विभागों के ऐसे 11 उपयंत्री, सहायक उप निरीक्षक व सहायक यंत्रियों को दल का प्रभारी नियुक्त किया गया था। इन्हें निर्देश जारी किए गए थे कि संदिग्ध एवं पुष्ठ मरीज की रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर फस्ट कांटेक्ट ट्रेकिंग कार्य पहले ऑफलाईन रिपोर्ट तैयार कर क्षेत्र के अनुविभाग अधिकारी राजस्व को प्रस्तुत करेंगे, लेकिन इनके द्वारा 24 घंटे के भीतर न करते हुए 48-72 घंटे में रिपोर्ट प्रस्तुत की जा रही है। कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने जारी कारण बताओ सूचना पत्र में कहा कि इनका कृत्य मप्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3(1) (2) 3-क (ग) के विपरित होकर आपके द्वारा शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों का उल्लंघन किया गया है। इस कृत्य के लिए मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 में उल्लेखित शास्ति से दंडित करने के लिए अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाए। कलेक्टर श्री डाड ने कहा कि इस संबंध में अपना लिखित उत्तर सूचना पत्र प्राप्ति के 3 दिवस में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। समयावधि में उत्तर प्रस्तुत नहीं करने पर यह मानकर कि आपको आरोप स्वीकार है, प्रकरण में नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी, जिसके अप स्वयं उत्तरदायी होंगे।


 


यह उपयंत्री, उप निरीक्षक व सहायक यंत्री है शामिल


कलेक्टर श्री डाड द्वारा जिन 11 उपयंत्री, सहायक उप निरीक्षक व सहायक यंत्रियों को कारण बताओ सूचना जारी किया है उनमें जल संसाधन अनुविभाग बड़वाह के उपयंत्री राधेश्याम गावशिंदे, बड़वाह मंडी के सहायक उप निरीक्षक कमेंद्र पंवार शामिल है। इनके अलावा जनपद पंचायत गोगावां के उपयंत्री अनिल गुप्ता, नगर परिषद कसरावद के उपयंत्री प्रदीप सेजगाया, जनपद पंचायत कसरावद के सहायक यंत्री जीएस यादव, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा खरगोन के सहायक यंत्री शैलेंद्र पांडे, खरगोन नगर पालिका के उपयंत्री कमलकांत जोशी, नगर पालिका खरगोन की उपयंत्री सुश्री शिवानी पाटीदार, आदिम जाति विभाग खरगोन के उपयंत्री मदनलाल पाटीदार, नर्मदा घाटी विकास क्र.18 खरगोन के उपयंत्री रमेश बघेल तथा लोक निर्माण विभाग उप संभाग मंडलेश्वर के वरिष्ठ उपयंत्री अभिलेश कानूनगो शामिल है।


Comments