कोरोना वायरस के चलते सादगी से घरों में विराजे बाप्पा, मंदिरों में हुए सुक्ष्म अनुष्ठान

सांसद ने कि उत्सव में उत्साही न बनने की अपील 


खरगोन। कोरोना वायरस संक्रमण के बीच शनिवार को प्रथम पूज्य देव भगवान श्रीगणेशोत्सव की शुरुआत हो गई है। पर्व पर पाबंदियों के चलते सार्वजनिक पांडालों के बजाय घरों, दूकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बाप्पा की स्थापना की गई। शहर सहित समूचे अंचल में बाप्पा की स्थापना को लेकर उत्सवी माहौल रहा। आमजन के साथ ही जनप्रतिनिधि भी बाप्पा की अगुवानी और उनके दर्शन. पूजन के लिए लालायित दिखाई दिए।   


गोगावां के श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में भगवान श्री गणेश का विशेष अभिषेक किया गया। पंडित गोल्डी महाराज ने बताया कि चतुर्थी पर भक्त हेमेंद्र गुप्ता के द्वारा अभिषेक किया गया। यहां भीड़ न जुटे इसलिए सुक्ष्म धार्मिक अनुष्ठान किए गए। मंदिर में सांसद गजेंद्र पटेल भी पहुंचे। यहां उन्होंने दर्शन के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। सांसद ने भक्तों से अपील कि उत्सव के दौरान उत्साही न हों, सनातनी संस्कृति में त्यौहार आपसी भाई. चारा बढ़ाने और देश की खुशहाली के लिए मनाई जाते है। इसलिए इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमण फैलने से बचाव के लिए सार्वजनिक कार्यक्रमों पर लगाई गई पाबंदियों का पालन करें और मंदिरों में दर्शन के दौरान शारीरिक दूरियों का पालन सहित मास्क जरुर लगाएं। 


सार्वजनिक कार्यक्रम किए निरस्त


गोगावां के ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि गोगावां में गणेशोत्सव पर प्रतिवर्ष डोल ग्यारस के दिन भगवान श्रीकृष्ण की पालकी यात्रा निकाली जाती है, जिसमें झाकियां, ढोल.तांशे, डीजे, अखाडे आदि शामिल होते है, लेकिन इस बार महामारी से जनजीवन के बचाव के लिए यह धार्मिक आयोजन निरस्त कर दिए गए है।  


Comments