कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए किया शीतला पूजन


भगवानपुरा(राहुल मालवीया)। ग्राम बहादरपुरा में महिलाओं ने शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए शीतला पूजन किया,भारतीय सनातन परंपरा के अनुसार महिलाएं अपने बच्चों की सलामती, आरोग्यता व, घर में सुख शांति के लिए शीतला सप्तमी का व्रत रखती है। सप्तमी के एक दिन पहले रात्रि में पकवान बनाकर रख लिए जाते हैं ,तत्पश्चात सुबह घर व मंदिर में माता की पूजा अर्चना कर महिलाएं शीतला माता को भोग लगाती है। पूजन करने के बाद महिलाएं घर में बने बांसी पकवान को परिवार के साथ ग्रहण करती है ।कई जगह पर धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया जाता है ।ग्रामीण सावित्रीबाई मालवीय ने बताया कि इस व्रत को रखकर शीतला माता से कोरोना जैसी महामारी एवं अन्य बीमारियों से छुटकारा पाने की प्रार्थना की, उन्होंने बताया कि सप्तमी के दिन हमारे यहां किसी भी गर्म चीजों का सेवन नहीं किया जाता एवं ठंडे पानी से स्नान, बासी भोजन ही सप्तमी पर किया जाता है। पंडित महेशचंद्र बर्वे ने बताया कि शीतला माता का वाहन गदर्भ है ये हाथों में कलश, झाड़ू तथा नीम के पत्ते धारण किए हुए है इन्हें चेचक आदि रोगों की देवी बताया गया है। मान्यता अनुसार इस व्रत को रखने से शीतला माता प्रसन्न होती है, और व्रती के परिवार में ज्वर, पित ज्वर, नेत्रों के रोग फोड़े फुंसी आदि शीतला जनित रोग दूर हो जाते हैं।


Comments