कोरोना महामारी की चेन तोड़ने के लिए निकाली जागरूकता रैली


खरगोन 16 अगस्त 2020।झिरन्या तहसील के गांव शिवना में लगातार कोरोना के पॉजिटिव के बढ़ रहे हैं। अब तक यहां 8 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। वहीं 200 लोगो के सेंपल लिए जा गये है। इसको ध्यान में रखते हुए भीकनगांव एसडीएम राहुल चौहान ने शिवना में लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी टीम तहसीलदार दिवाकर सुलिया, जनपद सीईओ महेंद्र श्रीवास्तव तथा थाना प्रभारी गेहलोद सेमलिया और डॉक्टर साक्षी सोनी के साथ शनिवार को बैठक कर जनप्रतिनिधियों से बात की। उन्होंने कोरोना महामारी किस प्रकार गांव में अपने पैर प्रसार रही हैं तथा किस प्रकार से इस महामारी के प्रसार से बचा जा सकता है आदि बातों को पर चर्चा की। एसडीएम श्री चौहान ने बताया कि शनिवार को ही गांव के 5 प्रमुख लोगों ने जन जागरूकता रैली निकाली और लोगों को प्रशासन का सहयोग करने, मास्क पहनने के लिए जागरूक किया।


 


डोर टू डोर सर्वे की शुरूआत


एसडीएम श्री चौहान के द्वारा अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाकर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए सर्वे दल के द्वारा सर्वे कार्य प्रारंभ करवाया। सर्वे का प्रमुख उद्देश्य लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण की पहचान करना है। सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पटवारी तथा सुपरवाईजर और नोडल अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण केपी पटेल शामिल है। वर्तमान में भीकनगांव शहर और झिरन्या तहसील के गांव शिवना में सर्वे दल के द्वारा कार्य किया गया।


Comments