कोरोना महामारी के बचाव के लिए राधाबाई बनी रोल मॉडल
खरगोन 10 अगस्त 2020। भीकनगांव तहसील के ग्राम टेमला में कोरोना महामारी के दौरान राधाबाई पति सुंदरलाल एक रोल मॉडल के रूप में टेमला गांव में उदाहरण प्रस्तुत किया है। वर्तमान में गांव में 12 पॉजिटिव केस आ चुके हैं। एसडीएम राहुल चौहान द्वारा ग्राम समिति व होम कोरेनटाईन टीम का गठन कर अधिकारी व कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। गठित टीमों द्वारा लगातार निगरानी व निरीक्षण कर गांव को कोरोना मुक्त करने के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है। इसी गांव की 54 वर्षीय महिला राधाबाई है, जिनके द्वारा दो बार स्वयं आगे आकर अपनी सैंपलिंग करवाई और दोनों ही रिपोर्ट नेगेटिव आई। एक और जहां गांव टेमला के लोग सैंपल देने के लिए आनाकानी कर रहे है और मना कर रहे थे। वहीं उनके बीच रहने वाले राधाबाई रोल मॉडल के रूम में उभरी है। गांव में एसडीएम श्री चौहान और उनके दल द्वारा लोगों को समझाईश देने के बाद कुछ लोगों ने सैंपलिंग करवाई है। वहीं कुछ लोग अभी भी ऐसे है, जो सैंपलिंग नहीं करवाना चाहते है। उन लोगों को राधाबाई घर-घर जाकर समझा रही है। राधाबाई का कहना है कि कोरोना कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है, इसे हम हरा सकते है। राधाबाई के साथ आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी घर-घर जाकर लोगों को सैंपलिंग के लिए मना रही है।
Comments
Post a Comment