खुशहाली सेवा संस्थान ने मास्क किए वितरित


खरगोन 07 अगस्त 2020। जिला प्रशासन व नगर पालिका खरगोन द्वारा संचालित एक मास्क, अनेक जिंदगियां जागरूकता अभियान के अंतर्गत खुशहाली सेवा संस्थान द्वारा गायत्री मंदिर तिराहे व बावड़ी बस स्टैंड पर मास्क वितरण किया गया। संस्था अध्यक्ष डॉ. श्वेता चौधरी ने बताया की शुक्रवार को अभियान अंतर्गत 600 से अधिक मास्क वितरित किए। साथ ही नागरिकों को बताया गया कि कोरोना संक्रमित बीमारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग अवश्य करें। इस दौरान नगरपालिका के जागरूकता रथ के साथ बावड़ी पर सामाजिक दूरी के साथ जागरूकता रैली भी निकाली गई। इस अवसर पर डॉ. नितिन गुप्ता, नगरपालिका सिटी मैनेजर हंसराज मसतकर, बनवारी लाल यादव, आशीर्वाद जैन, रमाकांति पटेल, हिमानी वर्मा, रश्मि ठाकुर, दीपिका सोनी, मोनिका भार्गव, संदीप रावल, भावना सोनी, राकेश सुल्ताने, अमित रघुवंशी आदि सदस्य उपस्थित रहे।


 


Comments