खरगोन शहर में वारदात कर सनसनी फैलाने वाले अज्ञात नकाबकोश बदमाशों का पर्दाफास

4 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में 



खरगोन। जिला खरगोन में दिनांक 05.08.2020 को अज्ञात नकाबपोश बदमाशो द्वारा शहर खरगोन सराफा बाजार खरगोन में मोटर साईकिल पर सवार होकर बाजार घुम रहे व्यक्ति फरियादी (1)नीरज पिता बसन्त भावसार उम्र 35 साल निवासी जामा मस्जिद के पीछे घाटी मार्ग खरगोन (2) भरत कुमार पिता श्याम सुन्दर महाजन उम्र 51 साल निवासी सिद्ध माता मंदिर के पास खरगोन (3) अनुप पिता द्वारकादास भण्डारी उम्र 38 साल निवासी घाटी मस्जिद कि ब्राहमणपुरी खरगोन (4) मोहित पिता मुरलीधर भावसार उम्र 23 साल निवीस जमीदार मोहल्ला खरगोन (5) गजेन्द्र पिता गणपति गुप्ता उम्र 30 साल निवासी हनुमान मंदिर के पास बीटीआई रोड खरगोन को लाठी, लोहे की राड मारकर चोट पहॅुचाई तथा बीटीआई रोड पर खडी टियागो कंपनी कार के कांच फोड कर आग लगाकर जला दी। घटना की सूचना पर आसपास के जिलो –खण्डवा, ब़डवानी, धार,एवं इन्दौर को कन्ट्रोल के माध्यम से सूचित कर सभी थानो पर नाकाबंदी कराई गई । उपरोक्त फरियादीगणों की थाना कोतवाली खरगोन पर अपराध क्रमाक 559/20 ,560/20, 561/20, 562/20 धारा 294,323,34 भादवि तथा अपराध क्रं. 563/20 धारा 435 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।


  दिनांक 14.08.20 को मुखबीर से सूचना मिली कि, दो मोटर साईकिलो पर सवार 4 व्‍यक्ति जुलवानिया रोड तरफ से खरगोन तरफ आ रहै हैं । उक्‍त मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी श्री जगदीश गोयल के नेतृत्‍व में तत्‍काल त्‍वरित कार्यवाही करते हुये गठित टीम के सदस्यो को मुखबीर सूचना से अवगत कराते हुये नवगृह तिराहे खरगोन पर नाकेबंदी की । वहॉ पहॅुचकर देखा तो दो मोटरसाईकिलों पर सवार 4 व्‍यक्ति जुलवानिया तरफ से नवगृह तिराहे तरफ आते हुये दिखाई दिये जिन्‍हें टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़ में आये हुये व्यक्ति से उनका नाम पता पूछताछ करते उन्‍होंने अपना नाम (1)-समीर झण्डा पिता सफी खान जाति मुसलमान निवासी रंगरेजवाडी खरगोन,(2)- तनवीर पिता मेहमुद पठान जाति मुसलमान निवासी अमन नगर खरगोन,(3)-दानिश उर्फ गोलु पिता नासीर खान निवासी गुलशन नगर खरगोन,(4)-मोहसीन उर्फ नाटी पिता तस्लीम जाति निवासी झकरिया मस्जिद के पास खरगोन का होना बताया । 


  पकड़े गये व्यक्तियों से दिनांक 05/08/2020 की घटना के संबध में बारिकी से अलग-अलग पूछताछ करने पर बताया कि, उनके एंव उनके सहयोगियों द्वारा खरगोन शहर के घाटी मार्ग मोहल्ला,भैरव बाबा मंदिर के पास,बाहमणपुरी मोहल्ला,पारिक ट्रासपोर्ट के सामने सीता वल्लभ मार्केट, बीटीआई रोड पर अलग अलग स्थानो पर घटना कारित करना स्वीकार किया है । गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय खरगोन के के समक्ष पेश किया गया । जहॉ से सभी आरोपियो को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया । 


 उक्‍त घटनाओं का पर्दाफाश करने वालें तथा नकाबकोश बदमाशों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी श्री जगदीश गोयल, सायबर सेल प्रभारी उनि. दीपक यादव , सउनि श्री सुरेश चौहान, प्रआर 764 श्री मनमोहन, प्रआर श्री लक्ष्मीकान्त मीणा, प्रआऱ रामलाल आर श्याम आर संतोष शुक्ला एवं आर. 902 अमित श्रीपाल तथा आर. 275 अभिलाष ड़ोंगरे की महत्वपुर्ण भूमिका रही।


Comments