खरगोन शहर में अशांति फैलाने वाले आरोपियों की जमानत खारिज कर भेजा जेल
खरगोन 19 अगस्त 2020। गत 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि पूजन के अवसर पर खरगोन शहरवासियों द्वारा खुशियां मनाई जा रही थी। इस दौरान रात्रि में कुछ लोगों द्वारा खरगोन में अशांति फैलाने के उद्देश्य से योजना बनाकर लगातार घटनाओं को अंजाम दिया। इन आरोपियों को खरगोन पुलिस द्वारा गत 14 अगस्त को गिरफ्तार किया गया। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि 5 अगस्त 2020 को फरियादी अनुप पिता द्वारकादास भंडारी निवासी ब्राह्मणपुरी खरगोन जब अपने घर के बाहर ओटले पर बैठा था तभी रात्रि में करीब 9-10 बजे दो मोटरसाईकल पर 2-2 लोग मुंह ढंककर आए और फरियादी को अपशब्द कहने लगे। तभी मोटरसाईकल पर सवार आरोपियों में से एक आरोपी फरियादी को डंडा मारकर भाग गया। फरियादी ने इस आशय की रिपोर्ट पुलिस थाना खरगोन पर दर्ज कराई थी। पुलिस थाना खरगोन द्वारा अनुसंधान के दौरान चारों आरोपी समीर उर्फ समीर झंडा निवासी रंगरेजवाड़ी झंडा चौक खरगोन, तनवीर पिता महमूद निवासी अमन नगर खरगोन, नाटी उर्फ मोहसीन पिता तस्लीम निवासी संजय नगर खरगोन तथा दानिश उर्फ गोलू पिता नासीर निवासी गुलशन नगर छोटी मोहन खरगोन को गिरफ्तार कर न्यायालय खरगोन में पेश किया। यहां आरोपियों की ओर से जमानत आवेदन प्रस्तुत किया गया। जमानत आवेदन का सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी अमरेंद्र कुमार तिवारी ने विरोध किया, जिससे सहमत होकर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट खरगोन श्री आशीष दवंडे ने आरोपियों के जमानत आवेदन को निरस्त कर उन्हें जेल भेज दिया।
Comments
Post a Comment