खरगोन में स्थापित होगा वायु निगरानी केंद्र
खरगोन 10 अगस्त 2020। स्वामी विवेकानंद सभागृह में सोमवार को नेशनल ग्रीन ट्री-ब्यूनल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री गोपालचंद्र डाड ने नेशनल ग्रीन ट्री-ब्यूनल को पूर्व में भेजी गई कुंदा रेन्यूवेशन प्लॉन के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा की। एनजीटी के मुताबिक खरगोन की कुंदा नदी के रेन्यूवेशन के लिए गत वर्ष कार्य निर्धारित किए थे। इसके लिए कुंदा नदी के किनारें पर वृक्षारोपण, कुंदा नदी में मिलने वाले नालों के लिए सिवरेज लाईन की योजना प्रस्तुत की गई थी। नगर पालिका द्वारा किए गए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई। 31 मार्च 2020 तक कार्य किए जाना सुनिश्चित है, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण कार्य पिछड़ गया है। इन कार्यों को पुनः शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
खरगोन शहर में बह रहीं वायु की होगी नियमित जांच
एनजीटी के अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि खरगोन शहर के लिए सतत् प्रवेशी वायु निगरानी केंद्र स्थापित किया जा रहा है। 1 करोड़ की लागत से बनने वाले इस निगरानी केंद्र की स्थापना जल संसाधन विभाग की छत पर किया जाएगा। यह संयंत्र प्रतिदिन शहर की वायु की शुद्धता की जांच करेगा। बैठक में वनमंडलाधिकारी जेएस भार्गव, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, एसडीएम सत्येंद्र प्रताप सिंह, नपा सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल, जल संसाधन के कार्यपालन यंत्री पीके ब्राह्मणे उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment