खरगोन लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर खरगोन पुलिस ने की कार्यवाही

 


 


             खरगोन 2 अगस्त (लोक जाग्रति समाचार)पुलिस द्वारा जिला दण्डाधिकारी खरगोन म.प्र. द्वारा कोरोनो संक्रमण को रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला खरगोन में दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144(2) के अन्तर्गत जारी आदेश के पालन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में वृहद कार्यवाही की गई है । 


            उक्‍त आदेश के पालन में शैलेन्‍द्र सिंह चौहान पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन द्वारा खरगोन के समस्‍त थानों को लॉकडा़ऊन आदेश पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया हैं तथा लॉकड़ाऊन का उल्‍लंघन करने वालो तथा मास्‍क/ फेसकवर नहीं पहनने वालों के विरूद्ध चालानी वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हैं । 


   उक्‍त आदेश के पालन में दिनांक 24/07/20 से 31/07/20 तक खरगोन जिले के समस्‍त थानों में धारा 144 द.प्र.सं. का उल्‍लघंन करने वाले कुल 54 व्‍यक्तियों के विरूद्ध धारा 188 भादवि में कार्यवाही कर 41 प्रकरण पंजीबद्ध किये जाकर 9 दो पहिया वाहनों तथा 1 चार पहिया वाहन (कार) की जप्‍ती की कार्यवाही की गई हैं । साथ ही जिलें में मास्‍क/ फेसकवर नहीं पहनने वाले व्‍यक्तियो के विरूद्ध पुलिस विभाग एवं अन्‍य विभाग की संयुक्‍त रूप से चालानी कार्यवाही की गई । जिसमें बिना मास्‍क पहनने पर 1540 व्‍यक्तियो के विरूद्ध कार्यवाही कर 1540 चालानी कार्यवाही कर 1,54,200 रूपयें की राशि वसूल की गई हैं । साथ ही बिना मास्‍क/फेसकवर को पहनने की समझाईश देकर अपील की गई हैं। 


   इस प्रकार जिले में धारा 144 द.प्र.सं. का उल्‍लंघन करने वालों के विरूद्ध धारा 188 भादवि एवं बिना मास्‍क पहनने वालों के विरूद्ध जिलें में पुलिस प्रशासन निरंतर प्रभावी कार्यवाही की जाकर धारा 144 द.प्र. सं. का पालन व बिना मास्‍क के बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुये समझाईश दी जा रहीं हैं।


Comments