खरगोन जिले के तहसील महेश्वर के मण्डलेश्वर छेत्र के अमन वर्मा द्वारा सराहनीय पहल

मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। माझी समाज के लिए अमन वर्मा बने माझी योद्धा आपको बता दे कि कुछ समय पहले अमन वर्मा, दिलीप वर्मा ,एवं आंकित वर्मा, आकाश वर्मा, अजय वर्मा ,दिनेश वर्मा, राजमाल जादम, भारत कटुकीय, सुमित वर्मा, महेश वर्मा,द्वारा एक पहल समाज के लिए शुरुवात की थी जिसमे समाज के साथ हो रहे अत्याचार और दहेज प्रथा ,के खिलाफ एवं समाज को जगरूप कर बेटी पढ़ाओ एवं बेटी बचाव अभियान भी चाकू किया गया एवं अमन वर्मा का कहना है कि समाज के लोग लड़कियो को पढ़ने नही भेजते इस मुद्दे पर भी समाज को जगरूप किया जाएगा


Comments