खरगोन एसडीएम एवं एसडीओपी को शासन ने तत्काल हटाया
खरगोन 7 अगस्त2020। नगर के सराफा बाजार क्षेत्र में राम मंदिर भूमि पूजन का उत्साह से कार्यक्रम युवाओं के द्वारा मनाया जा रहा था।इसी दौरान खरगोन के अऩुविभगीय अधिकारी अभिषेक गहलोत व एस डि ओ पी द्वारा एक युवाओं की पीटाई और कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने के मामले को खरगोन संसद ने गंभीरता से लिया और मुख्य मंत्री गृहमंत्री को अवगत कराया इस मामले में खरगोन के एसडीएम अभिषेक गहलोत और एसडीओपी एडवर्ड पर गाज गिरी है और उन्हें वहां से हटाकर भोपाल मुख्यालय पदस्थ कर दिया गया है।
इस मामले को लेकर खरगोन के हिंदू समाज ने अपने सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
ज्ञात रहे कि इस मामले में खरगोन बीजेपी के कार्यकर्ता बहुत नाराज हो गए थे और उन्होंने इसकी शिकायत वरिष्ठ स्तर पर की थी। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और खरगोन के सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल ने इस मामले में ट्वीट कर अपना आक्रोश व्यक्त किया था। सांसद ने एसडीएम और एसडीओपी को हटाने के लिए सीएम शिवराजसिंह चौहान सहित गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से भी चर्चा की थी। घटना के विरोध में संपूर्ण खरगोन शहर के बाजार बन्द रहे
Comments
Post a Comment