कसरावद व भीकनगांव में जल्द बनेंगे सीसी सेंटर


खरगोन। नवागत कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने मंगलवार को कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य विभाग के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य रूप से प्रारंभ से अब तक कोरोना के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने खास तौर पर अब तक मृत हुए मरीजों तथा उनके संक्रमित होने के कारण के बारे में जाना। साथ ही उन्होंने कहा कि अब ऐसे प्रयास तेज गति से किए जाए, जिससे संक्रमित व्यक्ति की पूर्व में ही पहचान कर ली जाएं। इसके लिए कंटेनमेंट एरिया, आरआरटी टीम और निगरानी करने वाले अधिकारियों पर लगातार मॉनीटरिंग करनी होगी। इसके अलावा भीकनगांव व कसरावद में सीसी सेंटर शीघ्र बनाए जाएंगे। बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने निर्देश दिए कि समस्त एसडीएम, बीएमओ व सीईओ रोजाना प्रातः से ही मेडिकल और चेक पोस्ट से प्राप्त होने वाली डेटा की समीक्षा करेंगी। साथ ही चेक पोस्ट से आने वाले व्यक्तियों पर पूरी तरह निगरानी की जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल, प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा, सिविल सर्जन डॉ. राजेंद्र जोशी सहित समस्त बीएमओ उपस्थित रहे।


चेक पोस्ट पर ही होगा टेस्ट


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सीएमएचओ डॉ. वर्मा को निर्देश दिए कि जिले के महत्वपूर्ण चेक पोस्ट पर ही बाहर ने आने वाले संदिग्ध लोगों का टेस्ट कर लिया जाएं। महत्वपूर्ण चेक पोस्ट को चिन्हांकित करें, जहां से अधिकांश संख्या में नागरिक आते है और संक्रमण की संभावना हो। वहीं सैंपल उन लोगों के लिए जाएं, जिनमें लक्षण दिख रहे हो, पूर्व में किसी रोग से ग्रसित रहे हो या 60 वर्ष से अधिक उम्र के हो। डॉ. वर्मा ने कहा कि सेगांव, बड़वाह व खंडवा चेक पोस्ट से आने वाले व्यक्तियों के सैंपल लिए जाएंगे।


कलेक्टर ने मरीज से की बात


बैठक के दौरान कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने सीएमएचओ से कहा कि जिला अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से बात करवाई जाएं। इस पर सीएमएचओ ने वीडियों कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन नेटवर्क की समस्या होने के कारण कॉल कनेक्ट नहीं हो सका, लेकिन सामान्य कॉल करके तैनात डॉक्टर से किसी मरीज से बात करने की मंशा जाहीर की। डॉक्टर ने तुरंत मरीज से चर्चा कराई और मरीज के हाल-चाल जानें। साथ ही उन्होंने जिला अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी पूछा।


खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ की समीक्षा


कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा ने कोरोना समीक्षा बैठक के पश्चात खाद्य विभाग के अधिकारियों के साथ आधार सीडिंग व अपात्रों के सूची से नाम हटाने के संबंध में समीक्षा की। बैठक में निर्देश दिए कि वास्तविकता और अवास्तविकता दोनों के वास्तविक प्रमाण होने पर ही हटाने व जोड़ने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएं। अगले शुक्रवार को पुनः खाद्य विभाग की समीक्षा की जाएगी, जिसकी प्रगति आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। बैठक में खाद्य आपूर्ति अधिकारी श्रीमती नुजहत बकाई, सहायक आपूर्ति अधिकारी भारतसिंह जमरे और जिले के समस्त जेएसओ उपस्थित रहे।


Comments