कम से कम 3 व ज्यादा से ज्यादा 24 दिनों में 100 पॉजिटिव व 100 हुए स्वस्थ्य

लगभग 5 माह से स्वास्थ्य विभाग ले रहा है लगातार सैंपल



खरगोन 27 अगस्त 2020। जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर डाले, तो आज से लगभग माह पूर्व 1 अप्रैल को पहला व्यक्ति संक्रमित हुआ था, जो स्वास्थ्य खराब होने के बाद इंदौर के एमव्हाय अस्पताल में उपचाररत था और वहीं उसकी मृत्यू हुई थी। तब से लेकर अब तक जिले में कुल 1410 व्यक्ति संक्रमित हुए है। इसी तरह अब तक कुल 1171 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर पहुंच चुके है। 1 अप्रैल के बाद 18 मई तक जिले में कुल 103 व्यक्ति संक्रमित हुए थे। इस तारीख तक कुल 82 मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके थे। इसके बाद 8 जून को 205 मरीजों में 128, 3 जुलाई को 300 में से 261 तथा 14 जुलाई को 409 में से 299 हो चुके थे। यहां तक 100 लोगों को संक्रमित होने की दर थोड़ी कम थी। 14 जुलाई के बाद आज दिनांक तक संक्रमण की स्थिति तेज हुई है। तारीख और संक्रमण पर गौर करें, तो पता चलता है कि ज्यादा से ज्यादा 6 व कम से कम 3 दिनों में 100 व्यक्ति संक्रमित हुए है। इसी तरह स्वस्थ्य होने वालों में भी 15 जुलाई से स्वस्थ्य मरीजों का आंकड़ा बढ़ने लगा।


इन दिनों में संक्रमण तेज हुआ


14 जुलाई के बाद 20 जुलाई तक 526 व्यक्ति संक्रमित हुए और तब तक 314 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके थे। 25 जुलाई को 617 में से 437, 31 जुलाई को 740 में से 563, 3 अगस्त को 806 में से 597, 7 अगस्त को 900 में से 681, 13 अगस्त को 1002 में से 833, 17 अगस्त को 1132 में से 909, 20 अगस्त को 1211 में से 900, 24 अगस्त को 1319 में से 1088 और 27 अगस्त को 1410 में से 1171 स्वस्थ्य हो चुके है। जिन दिनों में व्यक्तियों में संक्रमण की स्थिति बढ़ी है उस दौरान लोगों ने फिजिकल दूरी का पालन नहीं किया। क्योंकि इन दिनों में धार्मिक त्यौहार व अन्य सामाजिक गतिविधियां भी सामने आई थी।


पिछले 24 घंटे में 724 नेगेटिव व 36 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा गुरूवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 36 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं सनावद के जैन कॉलोनी की 83 वर्षीय महिला की इंदौर के ग्रेटर कैलाश अस्पताल में 25 अगस्त को उपचार के दौरान मृत्यू हो गई। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 26 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1410 मरीज है। इनमें 1171 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 26 की मृत्यू तथा 213 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 724 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 621 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में 152 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


 


संकट प्रबंधन समुह में 5 अन्य एसोसिएशन के सदस्यों को किया शामिल


खरगोन। मप्र शासन के गृह विभाग द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समुह का गठन किया गया है। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी ने इस समुह में 5 अन्य एसोसिएशन के सदस्यों को भी शामिल किया गया है। इनमें सब्जी मंडी व्यापारी एसोसिएशन के लच्छू भाई, ऑटों एसोसिएशन के विनोद पाल, फल व्यापारी एसोसिएशन के नरेंद्र भाई, बस एसोसिएशन के पप्पू भाटिया तथा हाथ ठेला एसोसिएशन का अध्यक्ष शामिल है। इस तरह समिति में अध्यक्ष सहित कुल 21 सदस्य शामिल है। इनमें कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा अध्यक्ष, क्षेत्रीय सांसद श्री गजेंद्र पटेल, क्षेत्रीय विधायक श्री रवि जोशी, पुलिस अधीक्षक श्री शैलेंद्रसिंह चौहान, जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल सदस्य समिति के सदस्य है। इसके अलावा समिति के अन्य सदस्यों में सीएमएचओ, नपा सीएमओ, जन अभिया परिषद के जिला समन्वयक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव, रोटरी क्लब अध्यक्ष, उद्योगपति, सामाजिक कार्यकर्ता, केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष शामिल है।


Comments