कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों के लिए विद्यार्थी 9 अगस्त तक करें आवेदन
खरगोन 03 अगस्त 2020/ उत्कृष्ट विद्यालय क्र.1 खरगोन में कक्षा 9वीं की चयन प्रवेश परीक्षा 2020 की द्वितीय प्रतीक्षा सूची आज मंगलवार को चस्पा होगी। अजजा जाति वर्ग में 52 सीटें तथा अजा जाति वर्ग में कुल 4 रिक्त सीटों पर 33 अंक वाले विद्यार्थी तथा आरक्षित वर्ग में 13 एवं पिछड़ा वर्ग में कुल 5 रिक्त सीटों पर 37 अंक लाने वाले विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है। इस तरह कक्षा 9वीं में कुल 240 सीटें है। इनमें 164 सीटें भर चुकी है तथा 76 सीटें रिक्त है, जिन पर प्रवेश देना है। इन रिक्त सीटों में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी 9 अगस्त तक आवेदन कर सकते है। इसके पश्चात यदि सीटें रिक्त रहती है, तो पहले आओ पहले पाओ भर्ती प्रक्रिया के तहत पात्रता अनुसार 10 अगस्त को प्रवेशार्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते है।
Comments
Post a Comment