जुलूस के रूप में जाकर नहीं करे विसर्जन
खरगोन 31 अगस्त 2020। आज मंगलवार को अनंत चतुर्दशी अवसर पर गणेश प्रतिमाओं व ताजियों के विसर्जन के लिए नगर पालिका द्वारा व्यवस्था की गई है। नपा स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चित्ते ने बताया कि कालिका माता मंदिर के सामने गणेश प्रतिमाओं तथा कुछ दूरी पर ताजियों के विसर्जन के लिए पृथक-पृथक कुंड बनाए गए है। इन कुंडों पर विसर्जन के लिए सिर्फ दो व्यक्ति ही आ सकते है। जुलूस में आकर विसर्जन करना प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा घरों से प्रतिमाएं एकत्रित करने के लिए नपा द्वारा 8 वाहन निर्धारित किए गए है, जो मोहल्लों में जाकर प्रतिमाएं और ताजिऐ एकत्रित करेंगे। इन वाहनों पर नपा के दो कर्मचारी तथा दो कमेटी के सदस्य मौजूद रहेंगे।
Comments
Post a Comment