जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा पहुंचा एक हजार के पार

खरगोन 21 अगस्त 2020। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 14 व्यक्तियों के स्वस्थ्य होते ही जिले में स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंच गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 15 मरीजों की पुष्टि की गई है। वहीं 14 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 1226 मरीज है। इनमें 1004 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए, 24 की मृत्यू तथा 198 मरीज स्थिर है। पिछले 24 घंटे में 295 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 642 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में 98 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


 


महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए पंजीयन की अंतिम तिथि हुई 24 अगस्त


खरगोन 21 अगस्त 2020। सत्र 2020-21 के अंतर्गत प्रदेश के समस्त शासकीय, अनुदान प्राप्त अशासकीय व निजी अशासकीय महाविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम चरण में ऑनलाईन प्रवेश की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त मुकेश कुमार शुक्ल ने बताया कि अब इच्छुक अभ्यर्थी 24 अगस्त तक ऑनलाईन पंजीयन करवा सकता है। वहीं दस्तावेजों की अंतिम तिथि भी 27 अगस्त निर्धारित की गई है।


 


जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन की 24 अगस्त अंतिम तिथ्सि


खरगोन 21 अगस्त 2020। प्रोफेशन एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा जेल मुख्यालय भोपाल के अंतर्गत जेल प्रहारी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 24 अगस्त तथा आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि 25 अगस्त है। इच्छुक अभ्यर्थी अब 24 अगस्त तक कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन कर सकता है। आवेदन पश्चात इसकी परीक्षा 3 व 10 नवंबर को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी। 3 नवंबर को पहली पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 8.50 से 9 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। इसके अलावा 10 अगस्त दूसरी पाली में अभ्यर्थियों के लिए रिपोर्टिंग समय दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक रहेगा। वहीं महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 1.50 से 2 बजे तक तथा उत्तर अंकित का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।


Comments