जिले में मरीजों का आंकड़ा हुआ 900

पिछले 24 घंटे में 259 की नेगेटिव व 44 की आई पॉजिटिव रिपोर्ट


खरगोन 07 अगस्त 2020। गत गुरूवार रात्रि में आई 44 मरीजों की रिपोर्ट के बाद अब जिले में कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 900 हो गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 44 मरीजों में खरगोन की द्वारकाधाम कॉलोनी के 38, 71 व 48 वर्षीय पुरूष के अलावा 67, 32, 44 वर्षीय महिला, 15 व 11 वर्षीय युवति शामिल है। जबकि भीकनगांव के 40 व 73 वर्षीय पुरूष, महेश्वर की 75 वर्षीय महिला, पानवा कसरावद का 30 वर्षीय पुरूष, मुलठान कसरावद की 52 वर्षीय महिला, भगवानपुरा का 48 वर्षीय पुरूष व 40 वर्षीय महिला, दोहुलिया वाडी खरगोन की 22 वर्षीय युवति, वैष्णवी कॉलोनी खरगोन की 22 वर्षीय युवति, पटेल नगर खरगोन का 18 वर्षीय युवक, जिला जेल खरगोन का 49 वर्षीय पुरूष, बरूड़ बाजार बरूड़ का 16-16 वर्षीय युवक, रोमचिचली की 40 वर्षीय महिला व 23 वर्षीय युवक, सेगांव का 45 व 30 वर्षीय पुरूष, सनावद की 4 वर्षीय बालिका, जैन गली बड़वाह का 73 व 80 वर्षीय पुरूष, वार्ड क्र.2 बड़वाह का 50 व 30 वर्षीय पुरूष, ईदगाह बैड़ी बरूड़ का 34 वर्षीय पुरूष, श्रीराम चौक बरूड़ का 50 व 30 वर्षीय पुरूष, उमरखली की 25 वर्षीय महिला, ग्यासपुरा सेगांव की 11 वर्षीय बालिका, ग्राम काकड़दा की 48 व 50 वर्षीय महिला, केवट मोहल्ला महेश्वर का 19 वर्षीय युवक, ग्राम करोली का 40 वर्षीय पुरूष, पहाड़सिंहपुरा की 50 वर्षीय महिला, मुल्लानवाड़ी खरगोन का 30 वर्षीय पुरूष, सिनगुन कसरावद की 30 वर्षीय महिला एवं पीडब्ल्यूडी खरगोन का 25 वर्षीय युवक तथा ग्राम खराड़ी का 60 वर्षीय पुरूष शामिल है।


 


32 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए


सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 32 मरीज स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। इस तरह जिले में कुल कोरोना से संक्रमित 900 मरीज है। इनमें से 681 स्वस्थ्य होकर डिस्चार्ज हुए। जबकि 18 की मृत्यू तथा 201 मरीज स्थिर है। वहीं पिछले 24 घंटे में 259 सैंपलों की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है तथा 224 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। जिले में कुल 96 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।


Comments