जय भीम विचार संकल्प यात्रा का आयोजन सफल


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। जय भीम विचार संकल्प यात्रा वर्ष 2020 वर्ष अनुसार इस वर्ष भी विचार संकल्प यात्रा को सफल बनाया जिसमे मण्डलेश्वर के अम्बेडकर ग्रुप ने अहम भूमिका निभाई जैसे कि कोविड 19 कोरोना काल के चलते हुए इस वर्ष यात्रा में अधिक संख्या व समाज जन उपस्थित न हो सके लेकिन फिर भी अम्बेडकर ग्रुप मण्डलेश्वर के युवाओं द्वारा बाबा साहब के लिए दिल मे जुड़ी आस्था को अपना जुनून बनाते हुए इस वर्ष भी यात्रा में शामिल होकर अपनी बाबा साहब के प्रति सच्ची निष्ठा को बरकरार रखा साथ ही यात्रा की अध्यक्षता व आयोजनकर्ता एम.डी. चौबे अरविंद वर्मा दिनेश भार्गव गुड्डू अंतिम सिटोले एवं समस्त टीम ने अम्बेडकर ग्रुप मण्डलेश्वर को बाबा साहब की प्रतिमा पर ग्रुप को पुष्प सम्मान से सम्मानित किया ।।


साथ ही एक साथ महू अम्बेडकर जन्मभूमि पर पहुँच कर यात्रा को सफल बनाया ।।


Comments