जन्माष्टमी के मौके पर एक बहुत ही प्यार संदेश देखने को आम्रपाली टाऊनशिप कॉलोनी , राऊ जिला इन्दोर में देखने को मिला है
राऊ। जन्माष्टमी के मौके पर एक बहुत ही प्यार संदेश देखने को आम्रपाली टाऊनशिप कॉलोनी , राऊ जिला इन्दोर में देखने को मिला है जहाँ पर कनिष्का सैनी पिता- रोहित सैनी को श्री कृष्ण की तरह तैयार किया गया है और एक प्यारा सा संदेश देश वासियों को देखने को मिला है पिता रोहित सैनी का कहना है कि हमारे प्यारे कान्हा जी आप सबसे कह रहे है कोरोनाकाल में अपना ध्यान रखिये बाहर निकलने पर मास्क पहन कर निकले , वरिष्ट जनों का कहना है कि भगवान श्रीकृष्ण को हरि विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है. देश के सभी राज्यों में इस त्योहार को अलग-अलग तरीके से मनाया जाता है. इस दिन बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी अपने आराध्य के जन्म की खुशी में दिन भर व्रत रखते हैं और कृष्ण की महिमा का गुणगान करते हैं.
Comments
Post a Comment