जनजागृति मंच द्वारा मिट्टी की गणेश प्रतिमा का नि:शुल्क वितरण किया


मंडलेश्वर(अमन वर्मा)। "प्रकृति का यही संदेश, घर घर विराजे मिट्टी के गणेश " इस ध्येय वाक्य को चरितार्थ करते हुए प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी गणेशोत्सव पर्व के अवसर पर जनजागृति मंच द्वारा 151 मिट्टी की गणेश प्रतिमा का नि:शुल्क वितरण किया गया। 


कोरोना के संक्रमणकाल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया । आयोजन के मुख्य अतिथि पण्डित श्री पंकज मेहता जी एवं समाजसेवी श्रीमती तरुणा तंवर की मौजूदगी में उनके कर कमलों से श्रद्धालुओं को मिट्टी की प्रतिमाएं वितरित की गई ।


 इस अवसर पर मंच के सभी सदस्यगण मौजूद थे।


Comments