नवागत कलेक्टर ने किया पद्भार ग्रहण


खरगोन। खरगोन के 44वें कलेक्टर के रूप में श्रीमती पी. अनुग्रह ने सोमवार को पद्भार ग्रहण किया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने पद्भार ग्रहण करने के पश्चात कोरोना संक्रमण के संबंध में आवश्यक जानकारी जिला पंचायत सीईओ श्री गौरव बेनल से प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने संक्रमण संख्या, मृत्यू, कोविड केयर सेंटर, होम आईसोलेशन, कंटेनमेंट एरिया, आरआरटी और एमएमयू दलों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। वहीं उन्होंने विस्तृत जानकारी के लिए प्रभारी सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा को बुलाया। इसके अलावा कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने अपर कलेक्टर, एसडीएम, संयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदारों से परिचय लिया। कलेक्टर श्रीमती अनुग्रह ने आज मंगलवार को स्वामी विवेेकानंद सभागृह में प्रातः 11 बजे समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित करेंगी।


Comments